कोटा.रेल प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी संख्या 06621 व 06621 कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह नई मेमू ट्रेन कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा मध्य नियमित रूप से 26 सितम्बर से चलेगी। इसमे मेमू में कुल 8 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06633 उद्घाटन मेमू स्पेशल, कोटा से 25 सितम्बर को शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सवाई माधोपुर रात 9.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाई माधोपुर से सुबह 4.30 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर सुबह 6.55 बजे कोटा पहुंचेगी।यहां रहेंगे ट्रेन के हाल्ट – यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य गुडला, केशव रायपाटन, अरनेठा, कापरेन, घाट का वराना, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, अमली, रवांजना डूंगर एवं कुशतला स्टेशनों पर ठहरेगी।