scriptबूंदी अस्पताल से 6 साल की मासूम बालिका गायब, 4 घंटे बाद टोंक में मिली इस हाल में, कांप उठा मां का कलेजा | Girl Child kidnapped from Bundi hospital. Girl Child Found in Tonk | Patrika News
कोटा

बूंदी अस्पताल से 6 साल की मासूम बालिका गायब, 4 घंटे बाद टोंक में मिली इस हाल में, कांप उठा मां का कलेजा

बूंदी जिले के अस्पताल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब ६ साल की मासूम बालिका अचानक गायब हो गई।

कोटाNov 23, 2019 / 12:39 pm

​Zuber Khan

Girl Child kidnapped in Bundi

बूंदी अस्पताल से 6 साल की मासूम बालिका गायब, 4 घंटे बाद टोंक में बिलखती मिली, कांप उठा मां का कलेजा

बूंदी. जिले के सबसे बड़े ‘अ ‘ श्रेणी के सामान्य चिकित्सालय में शुक्रवार शाम को उस समय हड़कम्प मच गया जब मातृ एवं शिशु इकाई से छह वर्षीय मासूम बालिका लापता हो गई। बालिका के लापता होने से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी सकते में आ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम बालिका की तलाश में जुट गई। इधर, देर रात को लापता बालिका टोंक के बस स्टैड पर मिल गई। उसे लेने के लिए पुलिस टीम टोंक भेजी गई है।
यह भी पढ़ें

बहन को भैंस देने नदी पार कर बूंदी जा रहा भाई चंबल में डूबा, चाचा के सामने पानी में समा गया भतीजा, तलाश जारी

लबान निवासी रुक्मणि गत बुधवार को अपने बीमार तीन बच्चों के उपचार की मदद के लिए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार से मिली थी। कलक्टर के निर्देश पर बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। बच्चा वार्ड के आठ नंबर बेड पर भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। पीडि़त मां रुक्मणि ने बताया कि शुक्रवार शाम पांच बजे उसने अपनी छह वर्षीय पुत्री मोनिका को बोतल में पानी लेने के लिए नीचे भेजा था। आधा घंटा से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी बालिका नहीं आई तो वह उसकी तलाश में निकल गई। पूरे अस्पताल में तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। उसने इसकी सूचना वार्ड के मेल नर्स को दी।
यह भी पढ़ें

नाना के यहां से छुट्टियां मनाकर घर लौट रही बालिका चंबल में बही, चंद मिनटों में मां की आंखों से ओझल हो गई बेटी

मेल नर्स ने गार्ड को बुलाकर बच्ची की तलाश कराई, लेकिन बालिका नहीं मिली। उसने इसकी सूचना नर्सिंग अधीक्षक व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दी गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कम्प मच गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी जिला कलक्टर को दी। जिला कलक्टर ने पुलिस के आला अधिकारियों को बालिका की तलाश करने के निर्देश दिए।

टोंक बस स्टैंड पर बिलखती हुई मिली
थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि अस्पताल से लापता हुई 6 वर्षीय बालिका मोनिका चार घंटे बाद रात 9 बजे टोंक बस स्टैंड पर किसी अनजान व्यक्ति को रोती बिलखती हुई मिली। जिसने बालिका को टोंक पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बूंदी पुलिस द्वारा भेजे गए फोटो के आधार पर बालिका की पहचान हो गई है। बालिका को लाने के लिए टीम टोंक भेज दी गई है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के खेतों में मध्यप्रदेश के वन अधिकारियों ने चलवाया बुलडोजर, धनिया की फसल भी रौंद डाली

अस्पताल से एक बालिका के लापता होने की सूचना मिली थी। शहर में टीमें द्वारा बालिका को ढूंढऩे के प्रयास किए गए। रात के करीब 9 बजे लापता बालिका टोंक बस स्टैंड पर मिली है। फोटो के आधार पर बालिका की पहचान हो गई है। बालिका को लाने के लिए टीम टोंक रवाना कर दी गई है। बालिका बस में बैठकर टोंक कैसे गई इस मामले की जांच की जा रही है।
घनश्याम मीणा, थानाधिकारी, कोतवाली बूंदी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो