21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना: निजी स्कूलों में 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ेंगी बेटियां

राज्य सरकार अब बेटियों को कक्षा 1 से 12वीं तक निजी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाएगी। सरकार अब तक आरटीई के तहत 8वीं तक 25 प्रतिशत सीटों पर समस्त बच्चों को दाखिला दे रही थी, लेकिन अब आरटीई में अध्ययनरत बालिकाओं को इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ाएगी।    

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Dec 15, 2022

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना: निजी स्कूलों में 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ेंगी बेटियां

इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना: निजी स्कूलों में 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ेंगी बेटियां

राज्य सरकार अब बेटियों को कक्षा 1 से 12वीं तक निजी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाएगी। सरकार अब तक आरटीई के तहत 8वीं तक 25 प्रतिशत सीटों पर समस्त बच्चों को दाखिला दे रही थी, लेकिन अब आरटीई में अध्ययनरत बालिकाओं को इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के तहत 9वीं से 12वीं तक नि:शुल्क पढ़ाएगी।

राज्य सरकार ने अपने बजट में इसकी घोषणा की थी। सरकार ने इसी सत्र से यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आरटीई पोर्टल पर प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए फीस पुनर्भरण के लिए 31 दिसम्बर तक आवेदन व पंजीकरण की व्यवस्था लागू की है। यदि बालिका इसी सत्र में आवेदन नहीं करती है तो इस योजना के लाभ से वंचित रह सकती है। उसके बाद 15 जनवरी तक सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

पात्र बालिकाओं को कक्षा 9 से 12वीं तक प्रतिवर्ष दो किस्तों में ही फीस का पुनर्भरण किया जाएगा। यदि बालिकाएं प्रवेश के बाद विद्यालय छोड़ देती है तो उसका भुगतान नहीं किया जाएगा। पंजीकरण के बाद पासवर्ड व आईडी प्राप्त होंगे।

यदि बालिका सत्र के प्रवेश के उपरान्त चार माह बाद विद्यालय छोड़ देती है तो केवल एक ही किस्त दी जाएगी। बालिका के फेल होने पर उस सत्र का भुगतान होगा, लेकिन आगामी सत्रों में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सीधे बालिकाओं के खाते में आएगी राशि

आरटीई प्रभारी ध्वज शर्मा ने बताया कि इस योजना में सरकार सीधे बालिकाओं के खाते में राशि जारी करेगी। बालिकाओं को नि:शुल्क अध्ययनरत के लिए फीस की एवज में विद्यालय की ओर से ली जाने वाली फीस का प्रतिशत, सत्यापित फीस या यूनिट कोस्ट में से जो भी कम होगा, उसका पुनर्भरण किया जाएगा। इस राशि का पुनर्भरण इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना से किया जाएगा।

इधर, निजी स्कूल संचालकों ने कहा कि फीस बालिकाओं के खाते में देने की बजाय स्कूल के खाते में जमा होनी चाहिए। फीस बालिकाओं के खाते में जमा होने से समय पर स्कूलों को नहीं मिल पाएगी।

निर्देश जारी कर दिए
राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोटा जिले में निजी स्कूलों में आरटीई में पात्र अध्ययनरत बालिकाएं इस योजना का लाभ उठाएं और आरटीई पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं।

प्रदीप चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय, कोटा