
कोटा . दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लोगों ने दो बकरा चोरों को पकड़ पहले तो उनकी पिटाई कर दी ओर बाद में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि श्रीपुरा निवासी नदीम व आरीफ शुक्रवार को शिवपुरा की तरफ कार लेकर घूम रहे थे। वहां के कुछ लोगों को शक था की वह उनके बकरे चोरी करके ले जाते हैं।
लोगों ने कार रुकवा कर उनकी धुनाई कर दी तथा कार के शीशे तोड़ दिए। लोगों ने कार की तलाश की तो उसमें बकरी मिली। ये बकरी श्रीपुरा में रहने वाले किसी व्यक्ति की चुराई गई। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पाबंद कर छोड़ दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्षेत्र में बकरे चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। पहले भी लोगों के घर के बाहर बंधे बकरे चोरी हो गए। क्षेत्रवासियों ने पुलिस को शिकायत दी थी।
Read More: नाबालिग लड़के के साथ एक साल तक किया घिनौना काम , अदालत ने दस महीने में सुनाया फैसला, मिलेगी खौफनाक सजा
शनिवार दोपहर को दो जने कार में शिवपुरा की तरफ बार-बार चक्कर काट रहे थे। मोहल्लेवासियों को बकरा चोरी होने का शक होने पर कार रुकवाकर तलाशी ली तो कार में बकरी मिली। इस पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और दोनों आरोपितों की जमकर धुनाई कर दी। वहीं कुछ लोगों ने कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पाबंद कर छोड़ दिया।
सूट-बूट में कार से आते हैं
क्षेत्रवासियों ने बताया कि दोनों युवक सूट-बूट में कार से क्षेत्र में आते हैं और मौका देख लोगों के बकरा चुराकर ले जाते हैं। बाशिंदों ने बताया कि गत दिनों से क्षेत्र में चोरियों की वारदातें भी बढ़ गई है। चोर सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नकदी चुराकर ले जाते हैं।
Published on:
06 Jan 2018 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
