
Gogamedi massacre: कोटा के हिस्ट्रीशीटर के जयपुर में रहकर लॉरेंस गैंग के लिए रंगदारी की रकम एकत्र करना और शूटर्स को हथियार सप्लाई करने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी सन है। आरोपी के जगतपुरा स्थित फ्लैट में रखी एके-47 की फोटो इसी वर्ष जून में खींची गई थी। आरोपी महेन्द्र कुमार मेघवाल करीब डेढ़ वर्ष से जगतपुरा में प्रेमिका (तथाकथित पत्नी) पूजा सैनी के साथ लॉरेंस गैंग के लिए रंगदारी की रकम एकत्र करने का काम कर रहा। गैंगस्टर रोहित गोदारा व वांटेड विरेन्द्र चारण रसूखदारों को धमकी देते और उनसे मिलने वाले रुपयों को महेन्द्र के जरिए एकत्र करते। महेन्द्र गैंग के शूटर्स को हथियार व रुपए सप्लाई करता। साथ में हथियार बेचने का काम भी करता था।
आरोपी महेन्द्र कोटा का है हिस्ट्रीशीटर
श्रीराष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में जिस महेन्द्र कुमार मेघवाल का नाम सामने आया है, वह कोटा शहर के गुमानपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शराब बेचने, हथियारों की तस्करी और मारपीट आदि के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
मोबाइल के मैमोरी कार्ड में एके-47 की फोटो मिली
हिस्ट्रीशीटर महेंद्र रुपए और हथियार लाने व सप्लाई करने के दौरान पूजा को भी लग्जरी कार में साथ ले जाता था, जिससे रास्ते में नाकाबंदी के दौरान पुलिस उसको नहीं रोकती थी। इस तरह धीरे-धीरे पूजा भी अपराध में शामिल होती गई। पूजा के पास मिले मोबाइल के मैमोरी कार्ड में एके-47 की फोटो मिली, यह फोटो जून 2023 में जगतपुरा स्थित फ्लैट की है। जून 2023 में महेन्द्र एके-47 लेकर आया था, बाद में एके-47 किसको दी, अब महेन्द्र के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा।
Published on:
12 Dec 2023 01:46 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
