
खुशखबरी : किशोरसागर में फिर होंगी लहरों से बातें
कोटा. शहर के किशोर साल में जल्द दुबारा नौकायन का रास्ता खुल सकता है। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने नगर विकास न्यास के अधिकारियों को जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। किशोर सागर में करीब एक साल से नौकायन बंद है। यहां सेवन वंडर्स आने वाले लोगों का नौकायन लुभाता रहा है, लेकिन नौका नहीं चलने से पर्यटकों को निराशा हाथ लगती है।
read also : कोरोना वायरस : कोटा में विदेश से आने वाले नागरिकों की होगी निगरानी
जिला कलक्टर मंगलवार को पर्यटन विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा, हाड़ौती में पर्यटन विकास की विपुल संभावना है। धार्मिक पर्यटन के साथ ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सभी स्थानों पर समीप से दर्शाने वाले दिशासूचक बोर्ड को आकर्षित रूप से तैयार करवाएं। उन्होंने चन्द्रेसल मठ में चल रहे विकास कार्यों, हनुमान मंदिर छत्रपुरा तथा धाभाईजी के मन्दिर के जीर्णोद्धार कार्य की ऐतिहासिकता को बनाए रखने के साथ निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटा में आने वाले पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से रूबरू हो सके, इसके लिए नियमित रूप से किशोर सागर के आसपास और कलादीर्घा के समीप लोक नृत्य और लोकगायन भी शुरू कराने का प्रयास करें।
read also : अब कोटा में भी लव ब्रांड I Love Kota का Selfie Point
बैठक में गुमानपुरा में फ्लाईओवर निर्माण के साथ ज्वाला तोप सौंदर्यकरण कराने, पर्यटकों स्थलों के आसपास अतिक्रमण हटवाने का निर्णय भी लिया गया। पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पाण्डेय ने पर्यटन विकास के प्रस्तावों की जानकारी दी। इस अवसर पर यूआईटी सचिव भवानी सिंह पालावत, नगर निगम के प्रशासक वासुदेव मालावत, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरके सेठिया, पर्यटन विकास समिति के सदस्य आरएस तोमर सहित संबंधित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
12 Feb 2020 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
