कोटा

सरकार की मंशा, आठवीं कक्षा से पहले कोचिंग की व्यवस्था बंद हो

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आठवीं कक्षा से पहले कोचिंग की व्यवस्था को बंद करवाएंगे। खाचरियावास ने कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही गाइड लाइन तैयार करवा रही है। इसकी सभी को पालना करना अनिवार्य है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2023

कोटा. शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने कहा कि कोटा आने वाले सभी स्टूडेंटस की काउंसलिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा - जो कोचिंग संस्थान गाइडलाइन का पालना नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। आईक्यू टेस्ट लेकर बच्चों को भेजना चाहिए। पैरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा डॉक्टर बने, इंजीनियर बने। जबकि बच्चों की रुचि देखनी चाहिए। कोटा में रिवर फ्रंट व ऑक्सीेजोन सिटी पार्क के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री युवा छात्रों की अकाल मौत पर चिंतित नजर आए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चे की रुचि देखकर पढ़ाई करवाएं। साथ ही कोचिंग संस्थानों में सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात भी दोहराई।
इससे एक कदम आगे बढ़कर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आठवीं कक्षा से पहले कोचिंग की व्यवस्था को बंद करवाएंगे। खाचरियावास ने कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही गाइड लाइन तैयार करवा रही है। इसकी सभी को पालना करना अनिवार्य है।

Also Read
View All

अगली खबर