
Government will take steps to curb dummy schools
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक नथमल डिडेल ने कहा कि सरकार स्कूलों में डमी एडमिशन पर लगाम लगाएगी। इसके लिए जल्द ही व्यापक स्तर पर योजना बनाई जाएगी।
हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पदभार संभालने वाले डिडेल ने कहा कि उन्हें डमी स्कूलों के बारे में जानकारी राजस्थान पत्रिका की खबरें पढ़कर ही मिली है। डमी स्कूल किस तरह काम कर रहे हैं और उन्हें कैसे बंद करना है इसका विश्लेषण करवाया जा रहा है। हम पता लगा रहे हैं कि किस तरह डमी स्कूल संचालक प्रशासन के सहयोग से ब्लैकमैलिंग का खेल खेल रहे है। सारी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डिडेल ने बताया कि सरकार के स्तर पर स्कूलों में कई इनोवेशन के कार्य किए जा रहे है। जिससे आमजन का स्कूलों के प्रति लगाव बढ़ा है। गैर शिक्षण कार्यों में शिक्षकों को लगाए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि सरकार कुछ बड़े कार्यों में ही शिक्षकों का सहयोग लेगी। अब कुछ काम ग्रामसेवक व पटवारी को हस्तांतरित करवाया जाएंगे, ताकि शिक्षकों पर अन्य कामकाज का भार नहीं पड़े।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
