कोटा. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित सैनी समाज के संभाग स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी स्नेह मिलन एवं महाअधिवेशन में भाग लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए यूडीएच मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने तीन बार आपके समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से नवाजा है।समाज सीएम गहलोत को मजबूत कर चौथी बार सीएम बनाने में अपनी भागीदारी निभाए। मंत्री धारीवाल ने घोषणा की कि नांता चौराहे पर महात्मा ज्योतिबा फुले की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
मंत्री धारीवाल ने महाधिवेशन एवं स्नेह मिलन के लिए आयोजन कर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से एकजुटता का संदेश जाता है। महाधिवेशन के दौरान मंत्री धारीवाल ने स्मारिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी, कोटा संभाग समन्वयक डॉ दुर्गाशंकर सैनी समेत संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
पदयात्रा में लोगों से हुए रूबरू
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को कोटा उत्तर के वार्ड 66 में पदयात्रा निकाली गई। मंत्री धारीवाल ने कहा कि यह मोहल्ला हमारा है यहां विकास अनवरत जारी रहेगा। अमित धारीवाल ने कहा कि पदयात्रा में वार्ड वासियों ने जो प्रेम और स्नेह दिया है, उससे अभिभूत हूं। पदयात्रा का वार्डवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान पार्षद हरिओम सुमन, राजेंद्र सिंह, अजयभान सिंह, श्याम मीणा, मोहन शर्मा, दीपक भुमलिया व विशाल सोलंकी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मंत्री धारीवाल व पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल ने दोस्तपुरा में अंबेडकर पार्क में करवाए गए विकास कार्यों और जन सहयोग से करवाए गए के ब्राह्मणी माता मंदिर, शिव मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर में करवाए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया।