7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास और बढ़ती आबादी की मार पड़ी हाड़ौती की हरियाली पर, घट गए जंगल, बढ़ गईं झाडिय़ां

महज आठ साल में कोटा और बारां में घट गया 142 वर्ग किमी वन क्षेत्र।  हाड़ौती में 35 वर्ग किमी बढ़ गई झाडिय़ां, बारां में सबसे ज्यादा घटी हरियाली। 

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Mar 05, 2018

हाड़ौती

कोटा.

तेजी से होता विकास और बढ़ती आबादी हाड़ौती के जंगलों पर भारी पड़ गई। पिछले आठ साल में इस इलाके के वनक्षेत्र में सिर्फ 5 वर्ग किमी का ही इजाफा हुआ। हां, हरियाली के नाम पर लगाई गई झाडिय़ां खूब पनपीं। इनमें 45 वर्ग किमी का इजाफा दर्ज हुआ। सबसे बुरा हाल बारां जिले का है, जहां जंगलों के साथ झाडिय़ां भी साफ हो गई।

Read More: विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल


देहरादून स्थित भारतीय वन सर्वेक्षण संस्थान (एफएसआई) की ओर से जारी फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सैटेलाइट के जरिए भारतीय वन संपदा की निरंतर निगरानी करने वाला एफएसआई हर दो साल में जिलेवार जंगलों के घटने और बढऩे का ब्यौरा (फॉरेस्ट रिपोर्ट) सार्वजनिक करता है।

Read More: उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अस्पताल ऐसे उड़ा रहे धज्जियां कि बंद हो जाएं कोटा के सभी अस्पताल

हाड़ौती की फॉरेस्ट रिपोर्ट बारां और कोटा के पर्यावरण प्रेमियों के लिए किसी झटके से कम नहीं। वर्ष 2009 से लेकर 2016 के बीच इन दोनों जिलों में 142 वर्ग किमी वन क्षेत्र घट गया। इसी दौरान बूंदी और झालावाड़ में 147 वर्ग किमी वनक्षेत्र का इजाफा हुआ। एफएसआई की रिपोर्ट के मुताबिक इन 8 सालों में बूंदी, झालावाड़ और कोटा में झाडिय़ों के इलाके में 45 वर्ग किमी का इजाफा हुआ।

बारां का हाल सबसे बुरा
हाड़ौती का सबसे ज्यादा हरा-भरा जिला तेजी से होते विकास की सबसे ज्यादा कीमत चुका रहा है। बारां में इन सालों में 77 वर्ग किमी फॉरेस्ट एरिया और 10 वर्ग किमी स्क्रब एरिया (झाडिय़ां) घट गया। बारां के जंगलों को सबसे ज्यादा नुकसान पिछले दो साल में हुआ। रिपोर्ट 2017 के मुताबिक वर्ष 2015 और 2016 के बीच बारां में 44 वर्ग किमी फॉरेस्ट एरिया और 10 वर्ग किमी स्क्रब एरिया घटा है। इसी दौरान झालावाड़ में 34 और बूंदी में 82 वर्ग किमी वन क्षेत्र बढ़ा।