
कांग्रेस नेता अमीन पठान फार्म हाउस में मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में गार्ड गिरफ्तार
कोटा के अनंतपुरा थाना पुलिस ने मजदूरों को बंधक बनाने के मामले में फार्म हाउस के गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर ने बताया कि फरियादी लटूरलाल लाल ने रिपोर्ट दी थी कि उसके बेटे-बेटी कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस में पौधों में पानी पिलाने व फार्म हाउस की देखभाल का काम करते थे। पिछले दिनों वन विभाग ने फार्म हाउस को अवैध पाए जाने पर तोड़ दिया था। वह परिवार के लोगों को ले जाने लगा तो अमीन पठान के कहने पर बॉडीगार्ड कालू खान ने बच्चों को बाहर नहीं ले जाने दिया और चारदीवारी में बंधक बना लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किए, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बॉडीगार्ड कालू पठान उर्फ इकबाल निवासी सुल्तानपुर हाल अनन्तपुरा को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
02 Jun 2024 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
