
कोटा.
बूंदी स्थित मानधाता छतरी मामले में आयोजन करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने शुक्रवार को हाड़ौती बंद की घोषणा की है। बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ट्रांसपोर्ट, ऑटो टेम्पो सेवाएं बंद रहेंगी। चिकित्सा सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है। बंद के आव्हान के मद्देनजर ऐहतियातन शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी। गुरुवार को विहिप के चित्तौड़ प्रांत मंत्री सुरेश गोयल ने बताया, प्रशासन की हठधर्मिता के चलते विवाद गहराया था। सरकार से बूंदी कलक्टर व पुलिस महानिरीक्षक को हटाए जाने की मांग की है।
स्कूल संगठनों की बैठक
निजी विद्यालयों के संगठनों की गुरुवार को संयुक्त बैठक हुई। इसमें शुक्रवार को ऐहतियातन शिक्षण संस्थाएं बंद रखने का निर्णय किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी महामंत्री संजय शर्मा, सहोदय कॉम्लेक्स अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौड़, कोटा एजुकेशन डवलपमेंट अध्यक्ष ओम माहेश्वरी, निजी विद्यालय संचालक संस्थान महामंत्री पंकज महेन्द्र वात्स्य ने बताया कि सीबीएसई व आरबीएसई से संबद्ध निजी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा।
ये भी रहेंगे बंद
सुबह 10 से 12.30 तक भामाशाहमंडी
सुबह 11 से 1 बजे तक पेट्रोलपम्प
दिनभर ट्रांसपोर्ट कारोबार।
पुलिस इंतजाम पुख्ता
शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया का कहना है कि बंद को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। आरएसी की दो कम्पनियां, पुलिस लाइन व थानों का जाप्ता समेत करीब डेढ़ हजार पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। ये सभी सड़कों पर रहेंगे। किसी को भी बदमाशी नहीं करने दी जाएग़्ाी। यदि कोई गलत हरकत करेगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Updated on:
12 Jan 2018 10:12 am
Published on:
12 Jan 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
