
हैंगिंग ब्रिज पर हाडौती के पंजीकृत वाहनों को टोल मुक्त करें
कोटा. सांसद ओम बिरला ने शुक्रवार को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हैंगिंग ब्रिज से गुजरे वाले हाडा़ैती के चारों जिलों के पंजीकृत वाहनों को टोल फ्री करने तथा प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही अव्यवस्था को सुधार करने का आग्रह किया।
बिरला ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि कोटा- जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 एवं कोटा- उदयपुर नेशनल हाईवे 27 अच्छे है, लेकिन इन पर भी बडी संख्या में सड़क हादसे होते है। इन पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अचानक जानवरों का आना है। दोनों हाइवे के रोड साइड को स्टील फ्रे म लगे हुए है, लेकिन रोड के मध्य बने डिवाइडर जिनमें घास एवं पौधे लगे होने के कारण जानवर इन डिवाइडरों में पौधो के बीच में बैठे रहते है तथा कई बार अचानक रोड पर आ जाने के कारण दुर्घटनाएं हो जाती है। अत: दोनो तरफ फेंसिंग या अन्य सुरक्षा उपकरण लगवाएं जाएं, ताकि दुर्घटनाएं नहीं हो। एनएच 27 के बारां से कोटा वाले मार्ग की दुर्दशा पर भी चर्चा करते हुए कहा कि इस हाईवे पर टोल लिया जाता है, लेकिन नियमानुसार मिलने वाली सुविधाएं नहीं दी जा रही है। सड़क टूटी पड़ी है, लेकिन मरम्मत नहीं की जाती है, राहगीर परेशान है। बिरला ने मंत्री से दोनों राजमर्गों को की स्थिति सुधारने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
टोल की समस्या रखी
बिरला ने केन्द्रीय मंत्री से हैंंिगग ब्रिज पर टोल लेने की जानकारी से अवगत करवाते हुए कहा कि हैंगिंग ब्रिज पर टोल की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, लेकिन टोल लिया जा रहा है। इससे आमजन में रोष है जो कभी भी जनआंदेालन बन सकता है। हैंगिंग ब्रिज से हाडौती के पंजीकृत वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए।
उप राष्ट्रपति को कोटा का न्यौता दिया
बिरला ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू से उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। उप राष्ट्रपति को कोटा आने का न्यौता दिया।
Published on:
11 Aug 2018 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
