18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में देर रात हज के लिए निकले यात्रियों से मारपीट, बस पर फेंके पत्थर

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में केशवरायपाटन चौराहे के पास बुधवार देर रात गाड़ी अडऩे की बात को लेकर करीब आधा दर्जन लोगोंं ने हज यात्रियों से मारपीट व बस बसपर पथराव कर दिया।

Google source verification

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में केशवरायपाटन चौराहे के पास बुधवार देर रात गाड़ी अडऩे की बात को लेकर करीब आधा दर्जन लोगोंं ने हज यात्रियों से मारपीट व बस बसपर पथराव कर दिया। ( Haj pilgrims thrashed in Kota) इससे बस में करीब सात-आठ हज यात्री घायल हो गए। इनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि कोटा से निजी बस हज यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही थी। केनाल रोड पर केशवरायपाट चौराहे के पास कार व बाइक से कुछ लोग जा रहे थे। इनका वाहन हज यात्रियों से भरी बस से अड़ गया। इस बात को लेकर इन लोगों की बस चालक से कहासुनी हो गई। इस बीच बस में सवार हज यात्री भी उतर आए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस पर बाइक व कार में सवार लोगों ने कुछ हज यात्रियों से मारपीट कर दी तथा बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे बस के शीशे टूट गए और कुछ और हज यात्रियों के चोटें आई। निजी बस के पीछे रोडवेज बस थी। इस बस के कंडक्टर से भी बाइक व कार में सवार लोगों का झगड़ा हो गया। रोडवेज बस चालक ने बताया कि उसके कंडक्टर से मारपीट की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले में छह आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है। निजी बस में सवार यात्रियों व रोडवेज बस चालक ने रिपोर्ट दी है। निजी बस चालक की रिपोर्ट पर धारा 307 में तथा रोडवज बस चालक की रिपोर्ट पर मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है।