10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

#A_Journey_of_Hanging_Bridge_Kota: धार्मिक तरीके से होगा हैंगिंग ​ब्रिज का लोकार्पण

हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण समारोह में हवन, चम्बल पूजा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। कल मिलेगी सुविधा के सेतु की सौगात।

2 min read
Google source verification
Hanging Bridge, Hanging Bridge in Kota, Hanging Bridge Accident, Hanging bridge inauguration, Kota Administration,  East West Corridor Project, Politics in Kota, Kota , Kota News, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, हैंगिंग ब्रिज, ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर परियोजना, कोटा प्रशासन, राजस्थान पत्रिका, कोटा हैंगिंग ब्रिज

धार्मिक तरीके से होगा हैंगिंग ​ब्रिज का लोकार्पण

पूर्वी और पश्चिमी भारत को राजमार्ग से जोडऩे वाले चम्बल पर बने हैंगिंग ब्रिज का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उदयपुर से करेंगे। उदयपुर में होने वाले लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण हैंगिंग ब्रिज कोटा के पास लगाई जा रही बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर देखा जा सकेगा।

Read More: हादसों के धरातल पर संभलकर खडा़ हुआ हैंगिंग ब्रिज

धार्मिक तरीके से किया जाएगा

सांसद ओम बिरला ने बताया कि हैंगिंग ब्रिज कोटा शहर की लाइफ लाइन है। इसकी मांग कई वर्षों से कोटावासियों द्वारा की जा रही थी। इसके बनने के बाद अब भारी वाहन कोटा शहर में प्रवेश नही करेंगे। इससे शहर की सड़कें अधिक सुरक्षित रहेंगी। इसका लोकार्पण आध्यात्मिक और धार्मिक तरीके से किया जाएगा।

Read More: बेकार नहीं गई उनकी आहुति...

पार्षद व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी

हैंगिंग ब्रिज के पास खाली स्थान पर सोमवार सुबह 10 बजे रामायण पाठ शुरू होगा। इसकी पूर्णाहुति मंगलवार सुबह 10 बजे होगी। इसके बाद मां चर्मण्यवती की पूजा व हवन किया जाएगा। पूर्णाहुति पर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इसमें हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। पार्षद व जनप्रतिनिधियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

Read More: उदघाटन से पहले सोशल मीडिया पर छाई हैंगिंग ब्रिज की खूबसूरती

बोले सांसद और परियोजना निदेशक

सांसद ओम बिरला ने इस संबंध में कहा कि मई 2014 में सांसद बनने के बाद कोटा के हैंगिंग ब्रिज के निर्माण को पुन: शुरू करवाना पहली प्राथमिकता था। जब भी शहर में सड़क हादसा होता तो बड़ी पीड़ा होती थी। इसके लिए निर्माण कार्य शुरू कराने के प्रयास किए तो बाधाएं दूरी होती गई और आज यह जनता के लिए तैयार है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक अनुपम गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2009 में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद बहुत धीमी गति से काम हुआ। 2014 में पूरी स्पीड से कार्य शुरू हो पाया।

कोटा के इतिहास में 27 अगस्त 2017 तारीख द‍र्ज हो गई है। सालों की मेहनत और लम्बेे इंतजार के बाद आखिरकार हैंगिंग ब्रिज धरातल पर आ ही गया।