21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA Result November-2023: सीए फाइनल में हर्षित जैन, इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना कोटा सिटी टॉपर

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट नवंबर-2023 की घोषणा कर दी है। जिसमें कोटा समेत हाड़ौती के सीए स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सीए फाइनल परीक्षा में हर्षित कुमार जैन, इंटरमीडिएट परीक्षा में अदित नंदवाना कोटा सिटी टॉपर बने।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jan 09, 2024

सीए परीक्षा परिणाम: सीए फाइनल में हर्षित जैन, इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना कोटा सिटी टॉपर

सीए परीक्षा परिणाम: सीए फाइनल में हर्षित जैन, इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना कोटा सिटी टॉपर

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट नवंबर-2023 की घोषणा कर दी है। जिसमें कोटा समेत हाड़ौती के सीए स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में हर्षित कुमार जैन ने 512 अंक लाकर कोटा सिटी टॉपर बने। वहीं हित पटेल 502 अंकों के साथ दूसरे, शुभांगी जैन 490 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। इंटरमीडिएट परीक्षा में बूंदी जिले के देईखेड़ा निवासी अदित नंदवाना ने 638 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 9वीं रैंक के साथ कोटा सिटी टॉपर बने। दूसरे स्थान पर मयूर पाटौदी रहे, जिन्होंने 566 अंक प्राप्त किए। तिशा शर्मा 472 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़े:https://www.patrika.com/jaipur-news/icai-results-2023-with-77-38-percentage-madhur-jain-from-jaipur-tops-ca-final-exam-8673691/

इस साल आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 131 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 12 स्टूडेंट्स पास हुए है। जबकि द्वितीय ग्रुप में इस वर्ष 129 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 30 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुपों में 156 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 19 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप पास किया। वहीं, 5 स्टूडेंट्स ग्रुप वन व 17 स्टूडेंट्स ग्रुप द्वितीय में पास हुए।

इस साल आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 195 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 44 पास हुए। वहीं ग्रुप द्वितीय के लिए 148 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से 46 स्टूडेंट्स पास हुए। सीए इंटर परीक्षा के दोनों ग्रुपों के लिए 179 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिसमें से 15 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप एक साथ क्लियर किया। वहीं, 34 स्टूडेंट्स ने ग्रुप वन पास किया।