
Rajasthan Election Results 2023: 13वां राउंड: प्रत्याशियों के आगे-पीछे होने से बढ़ रही दिल की धड़कनें
कोटा. सर्दी और घने कोहरे के बीच रविवार सुबह 8 बजे जेडीबी कॉलेज परिसर में कोटा जिले की 6 विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के रूझान सामने आने लगे हैं। जिसमें हर राउंड में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कभी कोई आगे तो कभी कोई प्रत्याशी आगे होने से दिल की धड़कने बढ़ी हुई। मतदाता भी रुझान जानने को काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है।
13वें राउंड में कोटा दक्षिण विधानसभा में राखी गौतम को 58754, भाजपा के संदीप शर्मा को 67130 मत मिले। शर्मा आगे निकल गए। जबकि कोटा उत्तर विधानसभा में 13वें चरण की मतगणना में भाजपा से प्रहलाद गुंजल को 62437, कांग्रेस के धारीवाल को 62852 मत मिले। यहां भाजपा प्रत्याशी आगे निकल गए।
गौरतलब है कि कोटा जिले में इस बात रिकॉर्ड मतदान दर्ज हुआ है। पिछले चुनाव में जहां 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार 76.35 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। कोटा दक्षिण के भाजपा के संदीप शर्मा और कांग्रेस की राखी गौतम के बीच चुनावी टक्कर है। लाडपुरा में भाजपा की कल्पना देवी और कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू के बीच मुकाबला है। सांगोद में भाजपा के हीरालाल नागर और कांग्रेस के भानप्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। रामगंजमंडी में भाजपा के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेन्द्र राजोरिया चुनावी रण में है। पीपल्दा से भाजपा के प्रेम गोचर और कांग्रेस के चेतन पटेल के बीच मुकाबला है।
Published on:
03 Dec 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
