9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Heavy rain alert : 24 घंटे में पौने पांच इंच बारिश, कोटा से धौलपुर तक अलर्ट

मानसून मेहरबान : हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश, कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, शहर की कई कॉलोनियों में पानी भरा, लोग घरों में हो गए कैद

Kota weather
Kota weather

हाड़ौती अंचल में मानसून जमकर मेहरबान रहा। शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार दोपहर तक जारी रहा। कोटा शहर में पिछले 24 घंटे में पौने पांच इंच बारिश दर्ज की गई। कोटा बैराज से दो गेट खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा गया है। इसके चलते धौलपुर तक अलर्ट जारी किया गया है।

कोटा शहर में मूसलाधार बारिश का दौर शुक्रवार रात 9 बजे से रात 12 बजे बाद तक जारी रहा। उसके बाद शनिवार को भी सुबह रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर 1 बजे बाद फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ जो साढ़े तीन बजे तक चला। उसके बाद मौसम खुला और तेज धूप खिल गई। मूसलाधार बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। लोग रेन कोट, छाते ताने हुए नजर आए। बच्चे- युवा बारिश का आनंद लेते नजर आए।

कोटा शहर में शुक्रवार रात से शनिवार तक 24 घंटे में 115.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसमें शनिवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 44.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के रामगंजमंडी में 42, मंडाना में 28, मोड़क, कनवास व अरण्डखेड़ा समेत अन्य गांवों व कस्बों में अच्छी बरसात हुई।

एनएच-52 पर दरा घाटी में 20 घंटे से जाम

कोटा जिले के एनएच-52 पर दरा घाटी में शुक्रवार रात 11 बजे बारिश के बीच एक घंटे के अंतराल में तीन ट्रकों के खराब होने से यातायात जाम हो गया। जाम शुक्रवार रात 11 बजे से लगा जो शनिवार शाम 7 बजे तक भी सुचारू नहीं हो सका। जाम खुलवाने के लिए मोड़क थाने सहित दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाना पड़ा। यहां शनिवार दोपहर बाद एकतरफा यातायात शुरू किया गया।

तड़के से लगी बारिश की झड़ी, दोपहर बाद रूकी

झालावाड़ शहर और कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। शनिवार तड़के करीब चार बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह 11 बजे तक चला। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हुई। दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश रूकी, लेकिन शाम को फिर मौसम बन गया और रिमझिम बारिश हुई।

रात को जमकर बरसे मेघ, सुबह हल्की बारिश

बूंदी जिले में शुक्रवार रात को भी जमकर बारिश हुई। वहीं बूंदी शहर में शनिवार को सुबह हल्की बारिश हुई। शनिवार सुबह आठ बजे तक बूंदी में 92, तालेड़ा में 83, के.पाटन में 100, इन्द्रगढ़ में 54, नैनवां में 10, हिण्डोली में 16, रायथल में 89 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं शाम पांच बजे तक बूंदी में 2, तालेड़ा में 8, के.पाटन में 1, इन्द्रगढ़ में 8, नैनवां में 31, हिण्डोली में 2, रायथल में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

देर रात रुका बारिश का दौर, दिनभर बादलों की आवाजाही

शहर और कई इलाकों में शुक्रवार देर रात बारिश का दौर थम गया। शनिवार सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा रहा। इस बीच धूप नहीं निकलने से तापमान में कमी दर्ज की गई। इस दिन अधिकतम तापमान मामूली सा बढ़कर अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।