कोटा

राजस्थान में रविवार को 15 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, अलसुबह से लगी झड़ी

बीसलपुर, कोटा बैराज, गांधी सागर, राणा प्रताप सागर, जवाहर सागर बांध के गेट खोले

2 min read
Oct 09, 2022
राजस्थान में रविवार को 15 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, अलसुबह से लगी झड़ी

जयपुर, कोटा. राजस्थान में बेमौसम बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कोटा, बूंदी, बारां , झालावाड़, जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाडा़, दौसा, चित्तौडगढ़, करौली, प्रतापगढ़, टोंक आदि जिलों में रविवार को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। जयपुर संभाग में कुछ जगहों पर भारी की संभावना है। हाड़ौती अंचल में रविवार सुबह से हल्की व तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। काले बादल छाए हुए हैं। बेमौसम बारिश से किसानों की करोड़ों रुपए की फसलें तबाह हो गई है।

मध्यप्रदेश व हाड़ौती अंचल में पिछले चार दिन से बेमौसम बारिश हो रही है। शनिवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। कोटा में शनिवार को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रही। जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुददीन अंसारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश से चम्बल के सबसे बड़े बांध गांधी सागर के पांच स्लूजए राणा प्रताप सागर बांध के तीनए जवाहर सागर बांध के छह व कोटा बैराज के गेट 9 गेट खोलकर 1 लाख 7 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा जिला प्रशासन अलर्ट रहा। कोटा जिले के कई गांवों में भी बारिश का दौर जारी रहा। खातौली में पार्वती नदी पुल में पानी की आवक बढऩे से मध्यप्रदेश से सम्पर्क कट गया। कुन्दनपुर क्षेत्र में रोलाना व कुंदनपुर की उजाड़ नदी की पुलिया पर पांच फीट पानी रहा। परवन व कालीसिंध नदी में भी पानी की आवक रही। लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। पकी फसलों को नुकसान पहुंचा। इटावा क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। सड़क दरिया बन गई। मंडियों में लाखों बोरी माल भीग गया है। उधर मौसम विभाग ने रविवार को पूरे राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीसलपुर बांध के भी गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। चम्बल नदी के गांधी सागर समेत चारों बांधों से पानी की निकासी जारी है।

Published on:
09 Oct 2022 07:27 am
Also Read
View All

अगली खबर