राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है। इसके चलते कोटा संभाग में शुक्रवार को झमाझम बारिश का दौर चला। कोटा में सुबह तेज धूप रही। गर्मी व उमस के चलते लोग खासे परेशान रहे। दोपहर डेढ़ बजे काली घटाएं छाई और आधे घंटे तेज बारिश हुई। उसके बाद बादल छाए रहे। मौसम खुशनुमा हो गया। कोटा जिले के अयाना कस्बे में दोपहर तीन बजे हवा के साथ बीस मिनट तक बारिश हुई। चेचट कस्बे में करीब 25 मिनट तेज बारिश हुई। बारिश से छोटे मोटे नालों व बाजार में पानी बह निकला। रावतभाटा रोड का नाला उफन गया। इससे पानी अहीर मोहल्ला व मीणा बस्ती के आम रास्तों में भर गया।
शहर में गर्मी, गांवों में झमाझम
झालावाड़ जिले में कई जगह बरसात हुई। झालावाड़ शहर में बरसात नहीं हुई। खानपुर में कुछ देर के लिए रिमझिम बारिश हुई। इसके बाद दोपहर 2.15 बजे से 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश हुई। पिपलाज सोजपुर में आधा घंटे तक तेज बारिश होने से पानी बह निकला। पिछले तीन दिनों से अच्छी धूप खिली रहने से किसानों सोयाबीन फसल की कटाई शुरू कर दी थी। तेज बारिश होने से कटी फसलें भीग गई। पनवाड़ क्षेत्र में सवा तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक झमाझम बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। पिड़ावा में 1.50 बजे से बरसात हुई।
बारां शहर में बारिश से प्रताप चौक, स्टेशन रोड, विक्रम चौक अस्पताल मार्ग पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी का भराव हो गया। प्रताप चौक पर दुकानों के अंदर पानी भर गया। बचाव के लिए दुकानदारों ने पटिए लगाए। सर्वाधिक बारिश मांगरोल में हुई। मांगरोल में 40, शाहाबाद में 15, बारां में 6 तथा अन्ता में एक एमएम बरसात हुई।
भंडेड़ा में दस मिनट रिमझिम, उमस ने किया परेशान
बूंदी जिले के भंडेड़ा क्षेत्र में शाम चार बजे दस मिनट रिमझिम बारिश हुई। बूंदी में दिनभर उमस ने लोगों को परेशान किए रखा। कूलर पंखों की हवा बेअसर रही।