18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

हिस्ट्रीशीटर ने उसके ही साथी की चाकू से गोदकर कर दी हत्या

- मृतक हिस्ट्रीशीटर, एक दर्जन से अधिक मामले थे दर्ज- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Google source verification

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में धुलण्डी के दिन पुरानी रंजिश को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर ने उसके ही साथी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मामूली बात पर कई महिनों से रंजिश चल रही थी। धुलण्डी के दिन दोनों आमने-सामने हुए और झगड़ पड़े। इस दौरान एक ने चाकू निकाला और दूसरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मृतक कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा एक पत्रकार का पुत्र है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य से पूछताछ की जा रही है। मोर्चरी मेंं रखवाए गए शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

उधर शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि आरकेपुरम विवान्ता अपार्टमेंट निवासी दीक्षित कुमार पारेता और उसका दोस्त राहुल गांधी उर्फ राहुल जैन मंगलवार को मैनाल होटल में होली की पार्टी करने गए थे। वहां से शाम 5 बजे बाद दोनों कार से घर की तरफ जा रहे थे। राहुल ने दीक्षित कुमार को लैंडमार्क होते हुए घर छोडऩे के लिए कहा था। दोनों शाम को लैंडमार्क में कटले के पास पहुंचे थे। वहां पर रवि झींगा एक चाय की दुकान के पास बैठा था। रवि के साथ पांच-सात अन्य लोग भी बैठे थे। वहां बैठे रवि ने राहुल को देख कार रोकने को कहा था। इस पर राहुल गांधी ने दीक्षित से कहकर कार रुकवा ली। दीक्षित व राहुल कार से उतर गए। राहुल, रवि के पास गया और बात करने लग गया। इस बीच दोनोंं में बहस और हाथापाई हो गई। झगड़ा बड़ा तो आवेश में आकर रवि झींगा ने चाकू से राहुल गांधी के सीने व जांघ पर ताबड़तोड़ कई वार किए। दीक्षित कुमार ने बीच बचाव किया तो रवि ने उसको भी चाकू से वार किए। वारदात के बाद आरोपी व उसके साथ बैठे लोग भाग गए। दीक्षित गंभीर घायल राहुल गांधी को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को मोर्चरी में रखवाया। दीक्षित कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा ३०२, ३०७, १४३, ३४०, ३२३ आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया।

मामूली बात पर पाल ली रंजिश

आरोपी रवि मालव उर्फ झींगा व मृतक राहुल गांधी दोनों साथी थे। रवि मालव, राहुल का चेला (जूनियर) था। लेकिन कई महिनों से रवि, राहुल के साथ कहीं आता-जाता नहीं था। उसके साथ कम रहने लगा था। इस बात से राहुल, रवि ने नाराज चल रहा था तथा दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश हो गई। इसी रंजिश के चलते दोनों के बीच धुलण्डी के दिन कहासुनी हुई और रवि मालव ने चाकू मार कर राहुल गांधी की हत्या कर दी।