20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यभिचारी व देश का आक्रांता अकबर कैसे महान हो सकता है, ये इतिहास गलत है -दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। मातृभूमि की रक्षा के लिए लडऩे वाले महाराणा प्रताप की जगह व्यभिचारी और देश का आक्रांता अकबर कैसे महान हो सकता है। ये इतिहास गलत है।

2 min read
Google source verification
a.jpg

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा की जाएगी। मातृभूमि की रक्षा के लिए लडऩे वाले महाराणा प्रताप की जगह व्यभिचारी और देश का आक्रांता अकबर कैसे महान हो सकता है। ये इतिहास गलत है। ये लोग शिवाजी महाराज को पहाड़ी चूहा बोलते है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पाठ्यपुस्तकों की भी समीक्षा की जाएगी। जहां आवश्यकता होगी, वहां सुधार किया जाएगा। मंत्री ने स्कूली छात्राओं को पुरस्कार दिए तथा सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: सेठ भामाशाह कृषक रत्न अवार्ड की घोषणा, 51 हजार रुपए मिलेगी प्रोत्साहन राशि

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करूंगा
मंत्री ने कहा कि विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा। जब मैं अखबार में पढ़ता हूं कि स्कूल में बालिका के साथ शिक्षक की ओर से गलत व्यवहार किया गया हैए तो बहुत दुख होता है। ऐसे व्यक्ति को निलम्बित करने के बाद बर्खास्त किया जाएगा और उसकी प्रोपर्टी पर बुलडोजर भी चलाऊंगा। चाहे फिर मुझे फांसी हो जाए।

अधिकारियों की कार्यशैली पर बरसे दिलावर
मंत्री दिलावर ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सेठ हीरा भाई पारख राजकीय बालिका विद्यालय के वार्षिक उत्सव में विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर जमकर बरसे। मंत्री ने कहा कि मुझे समग्र शिक्षा अभियान के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले समय में जोधपुर, जैसलमेर की तरफ के एक अधिकारी ने एक रबर बैंड की खरीद 500 रुपए प्रति बैंड की दर से की है। इस मामले की जांच शुरू करवा दी है। वादा करता हूं दोषी अधिकारी को छोडूंगा नहीं। सजा दिलवाकर रहूंगा। ये आपसे वादा करके जा रहा हूं। विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करूंगा।

टीचर्स का गलत आचरण नहीं होगा बर्दाश्त
महावीर नगर के राजकीय बालिका स्कूल में साइकिल वितरण के दौरान दिलावर ने कहा कि स्कूलों में टीचर्स ने गलत आचरण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जब मैं अखबार में पढ़ता हूं कि स्कूल में बालिका के साथ शिक्षक की ओर से गलत व्यवहार किया गया है, तो बहुत दुख होता है। ऐसे व्यक्ति को निलम्बित करने के बाद बर्खास्त किया जाएगा और उसकी प्रोपर्टी पर बुलडोजर भी चलाऊंगा। चाहे फिर मुझे फांसी हो जाए। उन्होंने नागौर के परबतसर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि टीचर शराब पीकर डांस कर रहा था, उसे निलम्बित कर दिया गया है। ऐसे लोगों के बचाव में आने वाला भी दोषी होगा और उसे भी अपराध में शामिल माना जाएगा।