
खेत में हल जोत रहा था अन्नदाता, हाइटेंशन लाइन तार गिरने से मरे बैल, किसान झुलसा
कोटा/रावतभाटा.
कोटा जिले के समीपवर्ती चित्तौडगढ़़ जिले के भैंसरोडगढ़़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा ग्राम पंचायत के उमरचा गांव में गुरुवार शाम खेत में जुताई करते वक्त एक किसान पर विद्युत निगम की लापरवाही का कहर टूट पड़ा। किसान पर 11 केवी हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। करंट की चपेट में आकर खेत में रुनझुन करती चल रही बैलों की जोड़ी कुछ ही मिनट में मौत के आगोश में चली गई। जबकि किसान झुलस गया। उसे रावतभाटा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार उमरचा निवासी किसान गोकुल भील दो बैलों की सहायता से हल चलाकर खेत में जुताई कर रहा था। इसी बीच 11 केवी हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर बैलों पर आ गिरा। इससे दोनों बैलों की मौत हो गई। जबकि गोकुल भील तार के सम्पर्क में आकर झूलस गया। किसान को बोराव में प्राथमिक उपचार के बाद रावतभाटा रैफ रल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद गोपालपुरा सरपंच प्रतिनिधि उदयलाल भील ने विद्युत निगम को फ ोन पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। सूचना पर भैंसरोडगढ थाने से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। बैलों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
दी थी जानकारी
किसान गोकुल ने बताया कि खेत में झूलते तारों की जानकारी तीन दिन पहले लाइनमैन को दी थी। विद्युत निगम के कर्मचारी तार सही करवा देेते तो यह हादसा नहीं होता।
नहीं ले रहे सबक
क्षैत्र में पहले भी विद्युत तार टूटने की कई घटनाओं में करीब एक दर्जन मूक प्राणी जान गंवा चुके हैं। एक वर्ष में खेतों से होकर गुजरती हाइटेंशन लाइनों में हुई स्पार्किंग से बावडी खेड़ा, चम्पापुर, सुखपुरा समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों में फ सलें स्वाहा हो चुकी हैं। तीन दिन पहले श्रीपुरा वन चौकी के पीछे झूलते 33 केवी हाइटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से तीन वन्यजीवों और दो गौवंशों की मौत हो गई थी।
करेंगे कार्रवाई
अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभिंयता बीएल मेघवाल ने बताया कि बरसात की वजह से स्पार्किंग होने से विद्युत लाइनों के तार टूटने की संभावना रहती है। मामले की जांच करवा कर लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दोनों बैलों की मौत की केस फ ाइल बनवा कर भिजवाई जाएगी। बैलों की मौत पर 20-20 हजार का मुवावजा मिलेगा।
Published on:
21 Jun 2019 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
