
दोस्त ने पत्नी के लिए बोले अपशब्द तो पति ने चाकू से काट डाला गला, पत्थरों से सिर कुचल उतारा मौत के घाट
बारां. पुलिस ने तीन दिन पहले निकटवर्ती चौकी गांव में पत्थरों व चाकू से युवक हेमराज मीणा की हत्या ( Murder ) की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी युवक कजोड़ मीणा को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ( murder Expose ) आरोपी को पत्नी ( Wife ) के खिलाफ अपशब्द बोलना बर्दाश्त नहीं हुआ था। इससे आवेश में आकर उसने दोस्त की हत्या कर दी तथा मोटरसाइकिल पर सवार होकर रात में ही गांव से फरार हो गया था। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गऊघाट क्षेत्र से आरोपी कजोड़ उर्फ मानसिंह मीणा को धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने बताया कि 25 नवम्बर को अटरू थाना क्षेत्र के खरखड़ा आसन गांव निवासी हेमराज की अज्ञात जनों ने हत्या कर दी थी। हेमराज का शव चौकी गांव की मुख्य सड़क पर शराब की दुकान के समीप पड़ा मिला था। उसके चेहरे पर पत्थर डाल रखे थे। इस मामले में मृतक के छोटे भाई लालचन्द की ओर से कजोड़ उर्फ मानसिंह मीणा (40) के खिलाफ घर पर सो रहे उसके बड़े भाई हेमराज को 24 नवम्बर की रात करीब 11 बजे पानी की मोटर सही करने के बहाने से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिश्तेदारों से मांगी मदद
इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार व उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया के निर्देशन में सदर थाना प्रभारी रामभरोसी मीणा नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने बुधवार को आरोपी कजोड़ को गिरफ्तार किया। टीम में एएसआई सूर्यकांत शर्मा, बनवारीलाल, हैड कांस्टेबल रूपराम, कांस्टेबल इन्द्रराज, पुष्पेन्द्र, गोपीचन्द, मनीष व मुकेश कुमार शामिल थे।
थाना प्रभारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद मोटरसाइकिल से बपावर होते हुए सांगोद की ओर गया। एक रात वहीं जंगलों में रहा। दूसरे दिने वह तराज के पास बलदेवपुरा गांव में रिश्तेदारों के यहां पहुंचा। वहां रात रहा, बुधवार को वहां से गऊघाट की ओर पहुंचा तो पहले से पीछा कर रही पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।
Published on:
28 Nov 2019 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
