कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पर फिलहाल प्रवेश के लिए आम जनता को एंट्री टिकट नहीं लेना पड़ेगा। रिवर फ्रंट पर जाने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग होगी। इस बुकिंग से चंबल रिवर फ्रंट एंट्री गेट पर निशुल्क जीरो टिकट मिलेगा। इससे आम आदमी रिवर फ्रंट पर प्रवेश कर सकेगा।
न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने इसे आम जनता के लिए निशुल्क् शुरू कर दिया है। विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल जनता को समर्पित करते हुए आमजन के लिए निशुल्क टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी छोर बैराज गार्डन एवं नयापुरा बावडी प्रवेश द्वार से क्यूआर कोड से जीरो टिकट जारी कर रिवर फ्रंट में प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे लोग रिवर फ्रंट का भ्रमण कर सकेंगे। रिवर फ्रंट के रात के खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का आमजन लुत्फ उठा सकेंगे। फिलहाल रिवर फ्रंट में ई-कार्ट और बोट का संचालन नहीं किया जाएगा। यहां पानी व चाय के लिए काउंटर लगाए जा रहे है। उसमें से दो काउंटर गुरुवार से शुरू हो गए। यहां मिलनी वाली सामग्री का बाजार की कीमतों से अधिक अंतर नहीं होगा।
सघन चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
सचिव मीणा ने बताया कि प्रवेश द्वार पर जीरो टिकट प्राप्त करने के बाद रिवर फ्रंट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन क्यूआर कोड प्राप्त कर रिवर फ़्रंट पहुंचने वालो को आईडी कार्ड दिखाने पर जीरो टिकट जारी किया जाएगा। www.chambalriverfrontkota.in की साइट पर ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकेगी।
गुटखे, धूम्रपान और खाद्य सामग्री पर प्रतिबंध
रिवर फ्रंट पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। वहीं स्वच्छता के मध्यनजर रखते हुए खाद्य सामग्री भी रिवर फ्रंट पर प्रतिबंधित रखी गई है।
मॉन्यूमेंट्स, इमारतों को छूने पर प्रतिबंध
यूआईटी के ओएसडी आरडी मीणा ने बताया कि रिवर फ्रंट पर स्थापित किए गए मॉन्यूमेंट्स, इमारतों को छूने पर प्रतिबंध रहेगा। रिवर फ्रंट पर प्रत्येक घाट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा एवं स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही हैं । विश्व स्तरीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।