
विधायक भरत सिंह के नाम पर कर रहे थे अवैध वसूली... इधर एक फोन घुमाया और हो गया काम
क्षेत्र के सीमल्या थाना क्षेत्र में पुराना पातड़ा गांव के पास स्थित रॉयल्टी विभाग के नाके पर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह के नाम का दुरुपयोग कर पत्थरों के ट्रैक्टर चालको से बिना रॉयल्टी रसीद के अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की मंगलवार को सीमल्या कस्बें में आयोजित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ट्रैक्टर मालिकों व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह को लिखित में शिकायत दी। मामलें की गम्भीरता को देखते हुए विधायक सिंह ने तुरंत रॉयल्टी विभाग के आला अधिकारियों को मौके से ही मोबाइल पर दिशा निर्देश देकर उन्हें ट्रेक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शिकायत मे यह कहा
यहां ट्रेक्टर मालिक जुगल मीणा, सुरेश मीणा सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा विधायक भरत सिंह को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि पुराना पातड़ा रॉयल्टी नाके पर रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारी विष्णु शर्मा, चंद्र प्रकाश मीणा कालारेवा, राजेश सहित के साथ अन्य कर्मचारियों द्वारा पत्थर लेकर आने वाले ट्रैक्टर चालको से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी ट्रैक्टर चालको को कोई रसीद भी नही दी जा रही। साथ ही कुछ कहने पर उनके द्वारा क्षेत्रीय विधायक के आदमी होने की धमकी दी जाती है।
3 दिन मे दो जांच रिपोर्ट
ट्रैक्टर मालिकों व ग्रामीणों की लिखित शिकायत मिलने पर विधायक भरत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके से ही रॉयल्टी विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता कर उन्हें निर्देश दिए कि अगर मेरे नाम का कोई व्यक्ति दुरुपयोग कर रॉयल्टी के नाम पर बिना रसीद के अवैध वसूली कर रहे हैं तो उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही रॉयल्टी नाके पर साइन बोर्ड पर लगवाकर बड़े अक्षरों में रॉयल्टी की निर्धारित दरें लिखवाई जाए। उन्होने पूरे मामले की 3 दिन के अंदर पूरी रिपोर्ट देने के लिए भी निर्देशित किया।
मेरे नाम का कोई दुरूपयोग नही हो
मेरे नाम का कोई व्यक्ति दुरुपयोग कर रॉयल्टी के नाम पर बिना रसीद के अवैध वसूली कर रहे हैं ऐसी शिकायत मिली है मैने रॉयल्टी विभाग के अधिकारियों को कह दिया है 3 दिन मे जांच कर पूरी रिपोर्ट दे। ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाही की जाएगी।
भरत सिंह
विधायक,सांगोद विधानसभा
Published on:
06 Feb 2019 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
