
Rajasthan Weather: हाड़ौती अंचल में सावन के आखिरी सोमवार को कुछ जगह रिमझिम बारिश हुई। कोटा में रविवार रात रिमझिम बारिश हुई। सोमवार को मौसम खुला, लेकिन तेज गर्मी के कारण उमस का असर बढ़ गया। उमस के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 34.1 व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 82 फीसदी रही। हवा की रफ्तार 5 किमी प्रति घंटे की रही।
कोटा जिले के पीपल्दा कस्बे में दोपहर को पंद्रह मिनट तेज बारिश हुई। झालावाड़ जिले के रटलाई कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में शाम को बारिश हुई। बारिश का दौर शाम 5.30 बजे से 6 बजे तक जारी रहा। इस बारिश से लोगों और फसलों को राहत मिली। बारां व बूंदी में मौसम खुला रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा शहर में 20 अगस्त को मौसम साफ रहेगा। 21 अगस्त से बारिश का दौर शुरू होगा, जो 23 तक चलेगा। 23 व 24 अगस्त को तेज बारिश हो सकती है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 21 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी। 22 अगस्त से कुछ जिलों में फिर मानसून सक्रिय होगा। इस बीच कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
इधर, झालावाड़ जिले में सोमवार सुबह बादल छाए रहे। कुछ ही स्थानों पर बारिश हुई। दिनभर तेज धूप व उसमभरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान किया। डग में 60, रायपुर में 2, सुनेल में 4 एमएम बारिश हुई।
Updated on:
25 Oct 2024 10:52 am
Published on:
20 Aug 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
