
राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश हो रही है तो कई जगह उमस और गर्मी से लोग परेशान है। आज दक्षिणी इलाकों में मानसून का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिला। इसके लिए मौसम विभाग ने दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
दरअसल मानसून की टर्फ लाइन आज दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है इसलिए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध क्षेत्र में बारिश के थमे दौर के बाद पिछले तीन दिनों में जलस्तर 5 सेंटीमीटर घटकर 310.26 आरएल मीटर पर आ गया है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अभी अगले 2 महीने प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने पर इस बार बीसलपुर बांध छलकने की उम्मीद सिंचाई विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और अजमेर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में 19-20-21 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश और बाकी कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
Updated on:
25 Oct 2024 11:48 am
Published on:
18 Jul 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
