scriptगजब का उत्साह : कोटा में 1 दिन में रेकॉर्ड 27 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन | In a single day, more than 27 thousand got vaccine in Kota | Patrika News

गजब का उत्साह : कोटा में 1 दिन में रेकॉर्ड 27 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

locationकोटाPublished: Jun 10, 2021 07:15:07 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

पहला अवसर है जब इतनी तादात में लोगों ने टीके लगवाए

कोटा में एक दिन में रेकॉर्ड 27 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

गजब का उत्साह : कोटा में 1 दिन में रेकॉर्ड 27 हजार से अधिक को लगी वैक्सीन

कोटा. जिले में दस दिन बाद बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण कार्य पुन: शुरू हुआ। टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा जोश दिखा। एक ही दिन में रेकॉर्ड 27 हजार से अधिक लोगों ने टीके लगवाए। यह पहला अवसर है जब इतनी तादात में लोगों ने टीके लगवाए।

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि पहली बार रेकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ है। चिकित्सा टीम बेहतर कार्य कर रही है। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में 113 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 27399 लाभार्थियों को पहली और 301 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 8486 सेशन आयोजित हो चुके हैं।
इनमें निर्धारित श्रेणियों के 5 लाख 20 हजार 737 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 101510 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। गौरतलब है कि बीते 10 दिन से 18 से अधिक आयु वर्ग के युवाओं के लिए वैक्सीन नहीं होने से टीके का कार्य ठप पड़ा हुआ था। 45 प्लस की वैक्सीन 18 प्लस के लिए काम में लेने के बाद इस कार्य को गति मिल गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो