कोटा. अपेक्षा इन्वेस्टमेंटखोलकर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों से डेढ़ सौ करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एसआईटी ने ग्रुप की एक कंपनी में डायरेक्टर व पार्टनर बारां निवासी आरोपी महिला व उसके पति को गिरफ्तार किया। पति राजकीय विद्यालय में पीटीआई है। अपेक्षा ग्रुप के खिलाफ दर्ज मामलों में अब तक शोभारानी सहित तीन महिला आशा सैनी व राधिका की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी प्रभारी व पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड ने बताया कि आरोपी बारां के गोपाल कॉलोनी निवासी अपेक्षा इन्फ्रा फर्म की पार्टनर शोभारानी ;50द्ध व उसके पति दिनेश पंकज ;53द्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी शोभारानी का पति दिनेश पंकज राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय किशनगंज बारां में पीटीआई है। दिनेश ने पत्नी शोभारानी को अपेक्षा ग्रुप से जोड़ दिया। उसे अपेक्षा ग्रुप की एक फर्म अपेक्षा इन्फ्रा में पार्टनर बनाया गया। इस फर्म के माध्मम से एससी वर्ग की जमीनें खरीदने.बेचने का कार्य किया गया। दिनेश पंकज ग्रुप में सक्रिय सदस्य की भूमिका निभा रहा था। खुद को अपेक्षा ग्रुप में डायरेक्टर बताकर लोगों से रुपए निवेश कराता था।
भूमि बेच फरार हो गई थी
शोभारानी ग्रुप के सीएमडी मुरलीमनोहर नामदेव के फरार होने के बाद इन्फ्रा फर्म की खेडली भेडोलिया बारां में आवासीय योजना की भूमि से अपना सम्पूर्ण हिस्सा बेचकर फरार हो गई थी। इसके बाद एसआईटी दोनों आरोपियों को तलाश रही थी। दोनों के खिलाफ 91 अभियोग पीडि़तों ने दर्ज करवा रखे हैं। इस फर्म के शेष पार्टनर आरोपी दुर्गाशंकर मेरोठाए गिरिराज नायकए अनिल कुमार वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं।
यह था मामला
डीसीएम इन्द्रा गांधीनगर निवासी जितेन्द्र सिंह हाडा ने 2 जनवरी 2022 को गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि अपेक्षा ग्रुप के सीएमडी मुरलीमनोहर नामदेव सहित कई डायरेक्टरों ने रकम दोगुनी करने तथा रकम पर ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर उससेए रिंकेशए शान्तिलालए बबीताए किरण हाड़ाए अरविन्द गोचर से करीब 46 लाख रुपए निवेश करवाकर इकरारनामा व भूखण्डों की फाइलें दे दी। बाद में न रकम लौटाईए न भूखण्ड दिए। इस मामले में पूर्व में हरिओम सुमनए संजय कश्यपए मुरलीमनोहर नामदेवए गिरिराज नायकए योगेश कुलश्रेष्ठए हिमांषु विजयए सूर्यकान्त गुप्ताए दिनेशचन्द गुप्ताए प्रदीप कुमार जैनए आशा सैनीए अंकित जैनए दयाराम मालवए सोहनलाल योगीए अनिल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि अपेक्षा ग्रुप के विरुद्ध दर्ज मामलों में अब तक 14 डायरेक्टर व सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।