19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी में बढ़ता संक्रमण का खतरा

वार्डों में बायोमेडिकल वेस्ट, सेहत देने की जगह बीमारी बांट रहा अस्पताल

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jun 27, 2018

mbs

mbs

कोटा . एमबीएस अस्पताल की बर्न यूनिट में पिछले पांच दिन से ना तो किसी ने कचरा उठाया, ना झाडू-पौंछा किया। वार्ड के बाहर गैलरी में सफाई नहीं होने से फर्श पर गंदगी की काली परत चढ़ने लगी है। इस यूनिट में झुलसे हुए रोगियों का उपचार किया जाता है। उपचार में स्वस्थ होने की पहली शर्त ही यही है कि रोगी को संक्रमण से बचाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं और रोगी गंदगी के बीच उपचार कराने को बाध्य। हर वक्त संक्रमण का खतरा उनके मर्ज को जानलेवा बनाने को आतुर दिख रहा है।

Read more: हाड़ोती में किसानों ने आत्महत्या की, मुख्यमंत्री आंसू पोंछने तक नहीं आई: पायलट

वार्ड में भर्ती रोगी के परिजन हुकमाराम ने बताया कि वे 19 जून से बर्न यूनिट में हैं। तब से ना तो कभी कोई कचरा उठाने यहां आया और ना किसी ने झाडू अथवा पौंछा लगाया। वार्ड के हालात भी हुकमाराम की बात की गवाही देते दिख रहे हैं। पूरा अस्पताल कचरे के ढ़ेर में तब्दील हो गया है। अस्पताल में प्रवेश के साथ ही गंदगी और कचरा नजर आने लगता है। जगह-जगह कबूतर की बीट, खाने-पीने की चीजों का कचरा, कहीं पट्टी, कहीं डिस्पोजेबल और ना जाने दूसरी गंदगी से अस्पताल अटा है। चिंताजनक यह कि बायोमेडिकल वेस्ट भी वार्डों में खुले में पड़ा है। कोई देखने वाला तक नहीं।

OMG: तो क्या इशारों इशारों में दे दिया पायलट ने घनश्याम तिवाड़ी को समर्थन

सर्जीकल वार्ड
सर्जीकल ए वार्ड में नर्सिंग स्टेशन के पास ही ड्रेसिंग करने वाली ट्रॉली रखी हुई मिली। इस ट्रॉली के नीचे की ओर रखी बाल्टी में कचरा भरा था। इसमें संक्रमण फैलाने वाले मवाद, रक्त से सनी पट्टियां, कैथेटर और अन्य ऐसे ही खतरनाक संक्रमण के कारक वेस्ट जमा थे। सर्जीकल बी वार्ड की तो गैलेरी में ही जगह-जगह बायोमेडिकल वेस्ट पड़ा दिखा। वहीं रोगियों के परिजन सुस्ता रहे हैं, खाना खा रहे हैं। चिकित्सा विज्ञान से अनजान इन रोगियों को कोई यह बताने वाला भी नहीं कि यहां बैठना या भोजन करना खतरनाक है।

Read more: आखिर क्यों खुलवाए पुलिस ने बाइक से साइलेंसर, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

मेडिकल वार्ड
मेडिकल सी वार्ड में पीछे की गैलरी में रोगी भर्ती हैं। यहीं कचरे का ढेर भी लगा है। पूरे वार्ड का यही हाल। मेडिकल बी वार्ड के बाहर लगे वाटरकूलर की हालात भी ऐसे ही हैं। यहां भी गंदगी का ढेर लगा है। इसके बाहर रोगी परिजनों के बैठने के लिए स्थान बनाया है, लेकिन वहां भी नालियां जाम हैं, गंदगी बाहर आ रही है।

Read More:कोटा समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग की चेतावनी जारी


साहब के गलियारे चकाचक
अस्पताल के मुख्य द्वार पर अंदर की ओर बने सर्जीकल स्टोर से लेकर अस्पताल अधीक्षक और प्राचार्य के कक्ष तक का रास्ता साफ सुथरा दिखा। इसकी रोजाना सफाई हो रही है।

संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसे आदेश दिए हैं कि कर्मचारी उपलब्ध कराए। कर्मचारियों से भी बात की जा रही है।
-नवीन सक्सेना, अधीक्षक एमबीएस चिकित्सालय

OMG:गुरुद्वारे से भारी भरकम दानपेटी ही चोरी कर ले गए दो चोर