
युवक के खिलाफ नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला दर्ज
Rape of minor girl: कोटा. कोटा शहर में नाबालिग छात्रा की बलात्कार की कोशिश में नाकाम होने पर ट्यूशन टीचर ने छात्रा की हत्या कर दी थी। अभी यह मामला पूरी तरह से सुलझ भी नहीं पाया की फिर शहर में एक नाबालिक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। पीडि़त छात्रा के परिजनों ने एक युवक के खिलाफ थाने में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी ने बताया कि एक 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा बुधवार सुबह स्कूल पढऩे गई थी, जिसे रास्ते में एक जानकार युवक अपने साथ बाइक पर बिठा कर ले गया। स्कूल से छात्रा घर पर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हो गई। उन्होंने बालिका की सम्भावित स्थानों पर तलाश शुरू की। बालिका नहीं मिली तो परिजन छात्रा की गुमशुदगी की शिकायत करने थाने पहुंचे। इसी दौरान युवक छात्रा को घर के बाहर छोड़कर चला गया। इसके बाद परिजनों ने छात्रा के साथ बलात्कार करने की युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह भी सामने आया है कि बालिका का आज जन्मदिन था। युवक उसे केट कटवाने के लिए लेकर गया था। जन्मदिन मनाने के बाद युवक उसे छोड़ गया।
नशीला पेय पिलाया
परिजनों ने दी रिपोर्ट में बताया कि युवक ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर दाढ़देवी ले गया था। थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं मिले है। युवक नाबालिग है या बालिग इसका पता दस्तावेज देखने के बाद पता चलेगा। साथ ही युवक बालिका को लेकर कहां गया, नशीला पेय पिलाया या नहीं और बलात्कार किया यह चांज के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने छात्रा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
Published on:
23 Feb 2022 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
