
आग से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, कम्बाइन मशीन भी जली
कोटा. कोटा के निकट रंगपुर गांव में रविवार शाम एक गेहूं के खेत में आग लग गई। आग लगने से 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग से खेत में गेहूं की कटाई कर रही कम्बाइन मशीन भी जल गई। आग से करीब 1 लाख रुपए की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
फायर कन्ट्रोल रूम के फायरमैन इकबाल मोहम्मद ने बताया कि कन्ट्रोल रूम पर शाम करीब 4 बजे रंगरपुर स्थित सूर्या चम्बल पॉवर प्लॉट के पीछे खेतों में आग लगने की सूचना पर दमकल रवाना की। मौके पर पहुंची तीन दमकलों ने किसान प्रहलाद गुर्जर के 5 बीघा गेहूं के खेत में लगी आग पर काबू पाया और आसपास के खेतों को आग से बचाया। सहायक अग्निशमन अधिकारी दैवेन्द्र गौतम ने बताया कि आग खेत में गेहूं की कटाई कर रही कम्बाइन मशीन से निकली चिंगारी से लगी। आग से किसान के पांच बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जल गई। कम्बाइन मशीन में भी आग लग गई थी लेकिन उसे बचा लिया गया। आग से आसपास खेतों में नौलाईयां भी जल गई।
भाजपा देहात अध्यक्ष मुकुट नागर ने बताया कि सरकार की किसानों की फसलों की बीमा योजना में आग कवर नहीं होती। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बीमा में किसान के खेत में फसल में लगी आग भी कवर होनी चाहिए। बीमा कराने के बावजूद किसान को आग से फसल जलने पर कोई लाभ नहीं मिलता।
Published on:
12 Apr 2020 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
