5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: फसल खराबा देख किसान ने कीटनाशक पीया, उपचार के दौरान मौत

प्रकृति भी न जाने क्या-क्या खेल दिखा रही है। बे-मौसम की बारिश किसानों के अरमानों पर पानी फैर रही है। एक तो कर्जा, दूसरी ओर बारिश की मार। ऐसे में किसानों के हौसले पस्त हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के बाद बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बाजड़ गांव निवासी एक किसान ने खेत में फसल खराबा देख कीटनाशक पी लिया।

Google source verification

प्रकृति भी न जाने क्या-क्या खेल दिखा रही है। बे-मौसम की बारिश किसानों के अरमानों पर पानी फैर रही है। एक तो कर्जा, दूसरी ओर बारिश की मार। ऐसे में किसानों के हौसले पस्त हो रहे हैं। पिछले तीन दिन से हो रही बारिश के बाद बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बाजड़ गांव निवासी एक किसान ने खेत में फसल खराबा देख कीटनाशक पी लिया। किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: Video: बिजलियों की तेज गडगड़़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू, खेत में कटी पड़ी फसलें हुई खराब

म़तक पृथ्वीराज बैरवा (60) के बेटे मनीष बैरवा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे पिता पृथ्वीराज खेत पर फसल देखने गए। बारिश व ओलावृष्टि से फसल खराबा देख उन्होंने मौके पर ही कीटनाशक पी लिया और अचेत हो गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत खेत में पहुंचे और अचेतावस्था में पृथ्वीराज को लेकर तालेड़ा अस्पताल पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा एमबीएस अस्पताल में रैफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार तड़के 4 बजे दम तोड़ दिया। सूचना पर तालेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बेटे ने बताया कि कर्ज से दबे पिता फसल खराबा सहन नहीं कर पाए।

बाजड़ पंचायत के सरपंच माधोलाल बैरवा ने बताया कि पृथ्वीराज खेत पर फसल देखने गया था बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पूरी तरह चौपट देख मौके पर ही कीटनाशक पी लिया। बारिश से क्षेत्र में कापी नुकसान हुआ है। वहीं तालेड़ा थाने के हैडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि फसल खराबा देख कीटनाशक पी लिया। वास्तविक मामला जांच के बाद सामने आएगा।