Video: कार का दरवाजा बंद करने की बात पर बदमाशों ने लात घूंसों व बेसबॉल के डंडों की जमकर मारपीट
कोटा. बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में बूंदी रोड स्थित शेखावटी ढाबे पर मंगलवार रात कार का गेट बंद करने की बात कहने पर बदमाशों ने दो दोस्तों के साथ मारपीट कर दी। पीडि़त ओम अर्बन हाइट अनन्तपुरा कोटा निवासी इंद्रपाल सिंह ने तालेड़ा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने मित्र मनोज कुमार आहुजा के साथ बूंदी रोड स्थित शेखावटी ढाबे पर खाना खाने गया था। लौटते समय हमारी कार से सटकर अन्य कार खड़ी थी, जिसमें 5-6 युवक बैठे हुए थे और कार का दरवाजा खुला हुआ था। मैंने गाड़ी में बैठे युवकों से दरवाजा बं