
कोटा के तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर सर्वे की कार्रवाई
कोटा. आयकर प्रभार कोटा की ओर से गुरुवार को शहर के रामपुरा सर्राफा बाजार स्थित तीन सर्राफा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर एक साथ सर्वे की कार्रवाई शुरू की है। आयकर अधिकारियों ने दस्तावेज जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के निर्देशन में कार्रवाई चल रही है।
आयकर विभाग की टीम दोपहर बाद रामपुरा पहुंची और तीन सर्राफा कारोबारियों के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक चलने की संभावना है। आयकर अधिकारी जेवरात का मूल्यांकन करने में जुटे हैं। कारोबारियों के यहां लेन-देन से संबंधित कई कच्ची पर्चियां भी मिली हैं, उनकी जांच कर रहे हैं।
आरएसी जवान का टूटा दम
कोटा. आरएसी द्वितीय बटालियन में तैनात पुलिसकर्मी की गुरुवार सुबह मौत हो गई। वह सात दिन पहले छुट्टी जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गया था। उसे एमबीएस चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था।
छबड़ा के पावी गांव निवासी राहुल (30) आरएसी द्वितीय बटालियन में तैनात था। वह 7 फरवरी को एक दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव गया हुआ था। वहां से वापस ड्यूटी पर लौटते समय हिंगलोड के पास सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गया। परिजनों ने उसे छबड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे एमबीएस अस्पताल रैफर किया गया था। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। बापचा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
Published on:
13 Feb 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
