कोटा. आतंकियों की सरपरस्ती के जवाब में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक की खबर लगते ही कोटा ही नहीं पूरे राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। 12 दिन से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहे लोग साहसीक कदम के बाद तिरंगा थामे सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की।
एयर स्ट्राइक की खबर लगते ही कोटा में जगह जगह आतिशबाजी और ढ़ोल नगाड़े बज उठे। हर कोई भारतीय सेना और उसके जांबाज सैनिकों के जज्बे को सलाम कर रहा था। जश्र के बीच तमाम युवा नारे लगाते नजर आए कि ‘सुन ले पाक ये हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भीÓ। विधायक संदीप शर्मा और मदन दिलावर ही नहीं उनके समर्थकों ने भी जमकर आतिशबाजी की।
जोश में हाड़ौती
बारां में तिरंगे और जयकारों के साथ लोग खुशी मना रहे हैं। जिले के कई कस्बों में तिरंगे के साथ भारत माता की जय के नारो के साथ शहरवासीयों ने खुशी मनाई। बूंदी में पाक पर कार्रवाई को लेकर लोगों ने खुशी जताई और भारत माता के जयकारे लगाए। झालावाड़ में भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के भीतर घुसकर पाकिस्तान में स्थित आंतकी अड्डों को ध्वस्त करने पर लोगो ने जताई खुशी। जगह जगह नारेबाजी के बीच की आतिशबाजी की। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ हवलदार हेमराज मीणा के गृह कस्बे सांगोद में भी लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।