scriptJhalawar Crime News…ताबड़तोड़ हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत | Injured youth dies in Jaipur | Patrika News
कोटा

Jhalawar Crime News…ताबड़तोड़ हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत

जानलेवा हमले का वीडियो हुआ वायरल

कोटाJul 06, 2021 / 10:04 pm

Ranjeet singh solanki

Jhalawar Crime News...ताबड़तोड़ हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत

Jhalawar Crime News…ताबड़तोड़ हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत

झालावाड़. झालरापाटन. दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते एक जुलाई को हल्दीघाटी रोड पर जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कृष्णा वाल्मीकि की मंगलवार को उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई। मामला संवेदनशील होने के कारण मृत्यु की सूचना आने के बाद झालावाड़ व झालरापाटन में जगह जगह एतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया है। उधर, कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमले के शेष पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। झालरापाटन के मोची मोहल्ला निवासी कृष्णा वाल्मिकी पर सूरजपोल दरवाजा क्षेत्र निवासी सागर कुरैशी ने उस पर हुए हमले का बदला लेने के लिए हल्दीघाटी रोड पर एक दर्जन साथियों के साथ हथियारों से जानलेवा हमला किया था। जिससे कृष्णा को गंभीर अवस्था में झालावाड़ राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां हालत में सुधार नहीं होने से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया था। उपचार के चलते मंगलवार को कृष्णा की मृत्यु हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक ने डॉ.किरण कंग सिद्धू ने बताया कि एक जुलाई को शहर के हल्दी घाटी रोड पर झालरापाटन निवासी कृष्णापर जान से मारने की नियत से हमला किया था। हमले में मुख्य आरोपी सागर कुरैशी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, शेष को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि झालरापाटन में एक गुट द्वारा सागर कुरैशी पर हमला किया। वह ठीक होने के बाद दूसरे गुट पर हमला किया। इसके बाद फिर सागर कुरैशी द्वारा कृष्णा गुट पर हल्दी घाटी रोड पर हमला किया। सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हमले में घायल कृष्णा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। अमित कुमार ने बताया कि रंजिश को लेकर झालरापाटन निवासी कृष्णा पर सागर कसाई ने अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए जानलेवा हमला किया था। इस संबंध में पीडित कृष्णा ने दिए पर्चा बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। इस मामले में 5 आरोपियों को जो कृष्णा व उसके परिजनों पर पुन: जान से मारने की हमले की योजना बनाते हुए को थाना झालरापाटन द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कृष्णा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में हत्या करने की धारा जोड़कर अनुसंधान किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम के आरोपी गंभीर अपराध करने के आदतन अपराधी है। मुलजिम सागर कुरैशी, रईस उर्फ कालू, इमरान उर्फ शानू, अख्तर अली, रवि, इशु उर्फ बुरहान कुरैशी की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया चल रही है घटना के शेष पांच आरोपी रईस उर्फ कालू निवासी सूरज पोल झालरापाटन, इमरान उर्फ शानू निवासी सूरजपोल झालरापाटन, सोहेल निवासी मिर्ची गली बड़ा बाजार झालावाड़, शाहिद कुरैशी निवासी कसाई मोहल्ला गागरोन रोड झालावाड़, अख्तर अली निवासी निम्बारी गेट झालरापाटन को गिरफ्तार कर लिया। घटना को देखते हुए झालरापाटन व झालावाड़ में पुलिस सर्तक है।
मारपीट कर आरोपियों ने एक वीडियो भी वायरल किया था। जिसमें पीडि़त कृष्णा को कार से उतार कर बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर आरोपी भाग गए थे। मृत्यु की सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। आपसी रंजिश को देखते हुए प्रशासन ने बस स्टैंड, सूरजपोल गेट, मौची मोहल्ला सहित कस्बे के विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया। उपखंड अधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने कस्बे में घूमकर हालात का जायजा लिया। उधर झालावाड़ में भी विशेष जाप्ता तैनात किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया किझालरापाटन के कृष्णा हरिजन पर हल्दी घाटी रोड पर हमले के आरोपियों को पुलिस जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। सभी आरोपी पुलिस की कस्टडी में है। उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही हैए घटना में जो भी व्यक्ति शामिल होंगेए उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। वीडिया बनाकर वायरल करने वाले की प्रहचान की जा रही हैए उसके खिलाफ भी 302 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News/ Kota / Jhalawar Crime News…ताबड़तोड़ हमले में घायल युवक की जयपुर में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो