28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#internationalyogaday: इस साल की थीम ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’

कोटा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को श्रीनाथपुरम स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ। इसमें सभी राजकीय विभाग, स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग के विद्यार्थी एवं आमजन शामिल हुए। इस वर्ष 10वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘‘स्वयं एवं समाज के लिए योग’’ रही। योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया । योग से युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली के साथ तनाव से मुक्ति मिलती है। योग रैली के संयोजक डॉ. नित्यानंद शर्मा ने बताया कि योग रैली के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग के महत्व को प्रचारित किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को योग शिक्षक मेघना शर्मा ने योग करवाया। 500 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। योगाभ्यास सत्र का आयोजन कर्नल सुभाष महतो, ऑफिसर कमांडिंग लेटिनेंट कर्नल संजय सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Jun 21, 2024

योग क्रियाएं करते एनसीसी कैडेट्स

योग क्रियाएं करवाती योग प्र​शिक्षक मेघना शर्मा।

योग क्रियाएं करते एनसीसी कैडेट्स

योग क्रियाएं करते एनसीसी कैडेट्स

योग क्रियाएं करते एनसीसी कैडेट्स