18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन: लड़के बोले-परिवार निभाकर चलें तो लड़कियां बोलीं- भावनाओं का करें सम्मान

Agarwal Society, Introduction Conference: देशभर से कोटा आए अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों ने अपने जीवन साथी की तलाश में मंच पर परिचय दिए।

Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Dec 21, 2019

कोटा. अग्रवाल समाज सेवा संस्था ( Agrawal seva sansthan ) के तत्वावधान में झालावाड़ रोड स्थित शुभम गार्डन में दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन ( introduction conference ) शनिवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन देश के विभिन्न स्थानों से आए युवक-यवुतियों ने अपना परिचय दिया। शिक्षा नगरी में अपने योग्य जीवन साथी की तलाश को लेकर प्रतिभागी आश्वस्त नजर आए। उन्होंने उत्साह के साथ परिचय दिया। मंच पर परिचय देने के लिए आए अधिकतर युवकों ने सुंदर, सुशील, शिक्षित व परिवार को निभा कर चले ऐसे जीवन साथी की चाहत व्यक्त की, तो युवतियों ने ऐसे जीवन साथी की चाह व्यक्त की जो भावना की कद्र करे।

Read More: राजस्थान तक पहुंची NRC की आंच: बूंदी की सड़कों पर उतरा जनसैलाब, आक्रोश रैली निकाल किया CAA कानून का विरोध

किसी ने नौकरीपेशा, किसी ने व्यवसाय तो किसी ने शिक्षित को महत्व दिया। सुबह उदघाटन के साथ ही प्रतिभागियों ने अपना परिचय देना शुरू कर दिया। शाम तक युवक युवती आते रहे और अपना परिचय देते रहे। सूट में सजे संवरे प्रतिभागियों से उनका उत्साह देखते ही बना। उद्घाटन सत्र में व्यवसायी रमेश चन्द्र अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल व समाज के गणमान्य मनोज अग्रवाल ने भी अतिथि के रूप में शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, महामंत्री सुरेश अग्रवाल, महावीर मित्तल, जगदीश मित्तल समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।

लड़कियां कम, लड़के ज्यादा

संस्था के महामंत्री सुरेश अग्रवाल के अनुसार परिचय सम्मेलन के लिए 1 हजार 696 युवक युवतियों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 457 की उपस्थिति दर्ज की। इनमें 185 युवतियां रहीं वही शेष युवक आए। युवक-युवतियों की डिटेल को स्क्रीन पर भी दिखाया गया। कार्यक्रम में महिला विंग ने भी भागीदारी निभाई।

Read More: कोटा एमबीएस में इलाज से पहले कटी ‘मौत की पर्ची’, काउंटर पर खड़े-खड़े चली गई युवक की जान

देशभर से आए युवक युवती

परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के 13 राज्यों के युवक युवतियों का पंजीयन हुआ। इनमें आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर्स, बैेक मैनेजर, शिक्षक, शिक्षित, व्यवसायी सभी वर्ग के युवक युवती रहे। ज्योतिष व कुंडली मिलान की व्यवस्था भी की गई।

आज भी परिचय
महामंत्री अग्रवाल के अनुसार युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को भी जारी रहेगा। रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।