
जानिए कितनी सीटें बढ़ी है iit और nit में इस बार
कोटा . देश की 23 IIT, 31 NIT , 23 iiit एवं 23 GFTI की कुल 37 हजार 952 सीटों के लिए इस वर्ष jossa की ओर से ज्वाइंट counseling 15 जून से शुरू होगी। इस वर्ष इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में जेंडर गेप कम करने के लिए पहली बार छात्राओं को 14 प्रतिशत सीटों पर आवंटन दिया जाएगा।
जोसा की वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार इस वर्ष IIt की 291, NIT की 99, IIIT की 590 एवं GFTI की 764 सीटों में बढ़ोतरी हुई है। कुल 37952 सीटों के साथ-साथ 1473 अतिरिक्त सीटें छात्राओं को आवंटित की जाएंगी।
जेईई एडवांस में कोटा ने फिर से जमाई धाक, टॉप-10 में से 5 हमारे, कोचिंग नगरी में जश्न
जेंडर न्यूट्रल एवं फीमेल पूल व्यवस्था
counseling में भाग लेने वाले IIT, NIT एवं अन्य संस्थानों की सीटों को जेंडर न्यूट्रल एवं फ ीमेल पूल में विभाजित किया गया है। यह प्रत्येक college की प्रत्येक ब्रांच में लागू किया गया है। छात्राओं को सीट आवंटन के लिए सर्वप्रथम फ ीमेल पूल में स्पर्धा करनी होगी। उसमें सीट नहीं मिलने पर उन्हें जेंडर न्यूट्रल पूल में रैंक की वरीयता के आधार पर सीट आवंटित की जा सकेगी।
सात राउण्ड में ज्वाइंट काउंसलिंग
एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार नई व्यवस्था में काउंसलिंग में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को लाभ मिलेगा। पीछे की रैंक वाली छात्राओं को भी अच्छे IIT एवं NIT में ब्रांच मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी। आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग सात राउण्ड में होगी। इसके उपरान्त एनआईटी, ट्रिपलआईटी की रिक्त रही सीटों के लिए दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों को प्राथमिकता के घटते हुए क्रम में भरने का एक ही अवसर मिलेगा। लॉक करने के बाद बदलाव संभव नहीं।
ये मिलेंगे प्रोग्राम्स
विद्यार्थी 100 कॉलेजों के 600 से अधिक प्रोग्राम्स के लिए कॉलेज विकल्प भरेंगे। जोसा की वेबसाइट पर विद्यार्थी कॉलेजों की गत वर्षों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक देखकर रुझान और अपनी स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं। ब्रांच लेने की प्राथमिकता को ध्यान में रख पर्याप्त कॉलेजेज की च्वाइस भरनी चाहिए।
Published on:
13 Jun 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
