
यात्री फीडबैक में सराहना, रैंक में पिछड़ा कोटा जंक्शन, जयपुर देश में पहले नम्बर
कोटा। रेलवे बोर्ड ने देशभर के स्टेशनों की स्वच्छता सर्वे रैंक जारी की है। गैर उप शहरी (एनएसजी) श्रेणी के स्टेशनों में कोटा जंक्शन 274वें नम्बर आया है। पहले नम्बर जयपुर, दूसरे पर जोधपुर और तीसरा नम्बर दुर्गापुरा स्टेशन को मिला है। इसी तरह उदयपुर 8वें और अजमेर 9वें नम्बर रहा है। कोटा जंक्शन को 1000 में से कुल 746.04 स्कोर मिले हैं। इसमें प्रोसेस मूल्यांकन के 222.73, डायरेक्ट अवलोकन के 211.81 स्कोर और यात्रियों से लिए गए फीडबैक से सर्वाधिक 311.51 स्कोर मिले हैं। नागरिकों से लिए फीडबैक में कोटा जंक्शन को सराहना मिलने के बाद भी रैंक में पिछड़ गया। बेहतर स्वच्छता को लेकर कोटा जंक्शन देशभर में चर्चा रह चुका है। इसी तरह कोटा मंडल के गंगापुर सिटी को 291वीं रैंक, बूंदी को 341वीं रैंक, रामगंजमंडी की 548वीं रैंक मिली है।
पहली रैंक पर रहने वाले जयपुर जंक्शन को 931.75 स्कोर, दूसरे पर नम्बर रहने वाले जोधपुर को 927.19 और तीसरे नम्बर पर रहने वाले दुर्गापुरा स्टेशन को 922.50 स्कोर मिले हैं। कोटा रेल मंडल के भरतपुर स्टेशन को 382 रैंक मिली है। भरतपुर के 1 हजार में 692.37 स्कोर मिल है। डकनिया तलाब स्टेशन को 525वीं रैंक मिली है।
यह देखा सफाई में
स्वच्छता रैंकिंग के लिए रेल मंत्रालय की ओर से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया टीम गठन किया गया था। टीम रेलवे स्टेशन पर प्लेटफ ार्म से लेकर स्टॉल, रेलवे ट्रैक, स्टेशन परिसर, रिजर्वेशन काउंटर, जनरल टिकट घर पर स्वच्छता जांची। इसके अलावा रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, भोजनालय, स्नानागार और शौचालय की स्थिति भी जांची गई थी। इसके अलावा यात्रियों से फीडबैक लिया और स्टेशनों पर कामकाज की प्रक्रिया को देखा। सभी के मिलाकर एक हजार स्कोर थे। रेल मंत्रालय ने साल 2016 में 407 रेलवे स्टेशनों का थर्ड पार्टी ऑडिट और स्वच्छता रैंकिंग जारी की थी। इस साल की रैंकिंग में रेलवे स्टेशनों की संख्या को बढ़ा दिया। इस साल सर्वेक्षण में 720 स्टेशनों को शामिल किया गया था और उपनगरीय स्टेशनों को भी पहली बार शामिल किया गया था। इस पूरे सर्वेक्षण में राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन को सबसे स्वच्छ पाया गया है।
और पिछड़ गया कोटा जंक्शन
अगस्त 2018 में जारी ए श्रेणी के स्टेशनों में कोटा जंक्शन 82वें पायदान पर था। उस समय कोटा ए-1 श्रेणी का स्टेशन होने के बाद भी इसका नाम ए श्रेणी के स्टेशनों की सूची में डाल दिया गया था। उसके बाद में फिर अधिकारियों ने अंकों के आधार पर आकलन किया तो कोटा में रैंक बदल गई। उसके बाद ए-1 श्रेणी में कोटा जंक्शन की 31वीं रैंक मानी गई। अगस्त 2018 में भी कोटा जंक्शन को यात्री फीडबैक में सबसे ज्यादा अंक मिले थे। पहले भी कोटा को स्वच्छता प्रक्रिया के मूल्यांकन में कोटा जंक्शन को सबसे कम स्कोर मिले। इस बार भी कम अंक मिले हैं।
फेक्ट
100 यात्री ट्रेनें औसत हर रोज कोटा जंक्शन से गुजरती हैं
20 हजार यात्री कोटा से सफर शुरू करते हैं
1 लाख यात्री कोटा मंडल से रोज सफर करते हैं
6 प्लेटफार्म हैं कोटा जंक्शन पर
रैंक में कोटा मंडल के स्टेशन
कोटा 274
गंगापुर सिटी 291
बूंदी 341
रामगंजमंडी 548
भरतपुर 382
डकनिया तलाब 525
सवाई माधोपुर 433
Published on:
02 Oct 2019 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
