
JEE Advance answer key
देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एन्ट्रेन्स एग्जाम जेईई एडवांस्ड- 2017 के लिए आईआईटी मद्रास की ओर से जारी की गई आंसर की पर करीब एक हजार पेजों का फीडबैक भेजा गया है। स्टूडेंट्स की ओर से दिए फीडबैक का अब आईआईटी की ओर से नियुक्त एक्सपर्ट कमेटी रिव्यू करेगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद आईआईटी 11 जून को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी करेगी।
फीडबैक में अधिकांश स्टूडेंट्स आंशिक मार्र्किंग सिस्टम से खुश नजर आए। फीडबैक को कंपाइल करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिसमें स्टूडेंट्स ने साल्व सवालों के जवाब, किताबों के पन्ने एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट की ओर से हल कराए सवालों के जवाब भी भेजे हैं।
इस सवाल के सभी जवाब लगत
एडवांस्ड पेपर-टू की फिजिक्स में कायनेटिक एनर्जी से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया था। जिसके चारों ऑप्शन सही नहीं थे। यह प्रश्न तीन अंक का था। पेपर-टू की मैथेमेटिक्स में एक प्रश्न चार अंकों का एलगोरिद्म पर एवं एक अन्य चार अंक का प्रश्न एल्फाबेट आधारित था।
दो तरह से जवाब सही
इसके अलावा कैमिस्ट्री में एक प्रश्न का जवाब दो तरह से जवाब दिया है। इसे लेकर संशय है। क्योंकि इसमें दो तरह से दिए जवाब को सही बताया है। जिस स्टूडेंट ने ए, बी, सी, डी भरा एवं जिसने ए, सी व डी भरा, दोनों को सही माना है। इसी तरह एक इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री के प्रश्न को लेकर भी स्टूडेंट्स ने जिज्ञासा जताते हुए फीडबैक भेजा है। स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन एवं फैक्स के जरिए भी फीडबैक भेजे जाएंगे।
Published on:
09 Jun 2017 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
