27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EC पर राहुल गांधी ने फिर लगाया संगीन आरोप, कहा- ‘चुनाव आयोग जनता को गुमराह कर रहा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र निकाय चुनाव के रिजल्ट से पहले पोस्ट किया। जिस पर बीजेपी ने उन्हें देशद्रोही करार दिया। पढ़ें पूरी खबर...

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (photo:patrika file photo)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोट चोरी को बढ़ावा देकर लोकतंत्र में जनता का भरोसा कम कर रहा है। उन्होंने X पर लिखा कि चुनाव आयोग का नागरिकों को गुमराह करना ही हमारे लोकतंत्र में भरोसे के खत्म होने की वजह है। 'वोट चोरी' एक राष्ट्र-विरोधी काम है। राहुल ने यह पोस्ट महाराष्ट्र निकाय चुनाव मतगणना से कुछ देर पहले की।

विपक्ष बहाना ब्रिगेड बन चुका है: BJP

बीजेपी ने राहुल के पोस्ट पर तुरंत जवाब देते हुए कहा कि यह आने वाली हार से ध्यान भटकाने और आयोग को बलि का बकरा बनाने की कोशिश है। भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष बीएमसी के साथ-साथ महाराष्ट्र के अन्य नगर निकायों में भी हार का सामना कर रहा है और इसलिए ऐसी चालें चल रहा है।

राहुल गांधी के नेतृत्व वाले विपक्ष को 'बहाना ब्रिगेड' बताते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, "गिनती खत्म होने से पहले ही हार मान ली? राहुल वही कर रहे हैं जो वे सबसे अच्छा करते हैं, बदनाम करना, तोड़-मरोड़ कर पेश करना और गलत जानकारी देना।" उन्होंने यह भी कहा कि स्याही विवाद की जांच होनी चाहिए, लेकिन गुरुवार की वोटिंग में धांधली की एक भी घटना सामने नहीं आई।

राहुल देशद्रोही व्यक्ति हैं: प्रदीप भंडारी

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी एक देशद्रोही व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, "जब भी चुनाव नतीजे उनके (कांग्रेस) पक्ष में नहीं आते, तो वह हमेशा हार का ठीकरा किसी और पर फोड़ने की कोशिश करते हैं। बीएमसी चुनावों के रुझानों से राहुल गांधी के ट्वीट से यह साफ है कि कांग्रेस पार्टी को भारी हार का सामना करना पड़ेगा।"

क्या था यह स्याही विवाद

गौरतलब है कि गुरुवार को 'स्याही विवाद' तब खड़ा हो गया, जब कई दावे सामने आए कि वोटिंग के बाद मतदाताओं पर लगाई गई अमिट स्याही आसानी से मिट रही थी, जिससे चुनावों में धांधली की गुंजाइश बन रही थी। कांग्रेस समेत विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया कि कई बूथों पर मतदाता की उंगली पर निशान लगाने के लिए स्याही की जगह मार्कर का इस्तेमाल किया जा रहा था, और ये निशान सैनिटाइजर से मिट रहे थे। हालांकि, विपक्ष के आरोपों के बाद राज्य चुनाव आयोग ने मामले की जांच के आदेश दिए। आयोग ने बताया कि वायरल वीडियो के दावों का पता लगाने और यह जांचने के लिए कि वे असली थे या शरारत भरे, एक विस्तृत जांच की जाएगी।