28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Advanced 2023 : कल जारी की जाएगी रिस्पांस-शीट्स

11 जून को जारी होंगी प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं आपत्तियां दर्ज करने के लिए 12 जून तक का समय

2 min read
Google source verification
JEE Advanced 2023 : कल जारी की जाएगी रिस्पांस-शीट्स

JEE Advanced 2023 : कल जारी की जाएगी रिस्पांस-शीट्स

JEE Advanced 2023 प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड-2023 की रेकॉर्डेड रिस्पांस-शीट्स 9 जून को जारी कर दी जाएगी। प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं 11 जून को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 11 जून सुबह 10 बजे से 12 जून शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। 18 जून को फाइनल उत्तर-तालिकाओं के साथ ही जेईई एडवांस्ड-2023 का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

आईआईटी संस्थानों में सीटों की स्थिति

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जोसा-काउंसलिंग का शेड्यूल तथा बिजनेस रूल्स तो जारी कर दिए गए, लेकिन सीट मैट्रिक्स फिलहाल जारी नहीं की गई है। वर्ष-2022 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 23 आईआईटी संस्थानों में बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों की कुल 16598 सीटें उपलब्ध हैं।

कोर ब्रांचेज में लगभग 8 हजार, 4-वर्षीय बी-टेक सीटें उपलब्ध

सर्वाधिक 2129- सीटें मैकेनिकल में, कंप्यूटर-साइंस, इलेक्ट्रिकल एवं सिविल में 1891,1830 तथा 1602-सीटें उपलब्ध हैं।

23 आईआईटी संस्थानों की कोर ब्रांचेज में सीटों की स्थिति

1. कंप्यूटर साइंस : 1891

2. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन : 389

3. मैकेनिकल : 2129

4. इलेक्ट्रिकल : 1830

5. सिविल : 1602

कुल सीटें : 7841

राजस्थान राज्य में इंजीनियरिंग-सीटों की स्थिति

1. आईआईटी जोधपुर : 530

2. एमएनआईटी जयपुर : 888

3. ट्रिपल-आईटी कोटा : 214

कुल सीटें : 1632

बिट्स : च्वाॅइस फिलिंग 23 जून शाम 5 बजे तक

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया के लिए च्वाॅइस फिलिंग प्रारम्भ हो चुकी है। विद्यार्थी अपनी 12वीं कक्षा की समस्त जानकारी एवं च्वाॅइस फिलिंग 23 जून शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। च्वाॅइस फिलिंग के उपरान्त 24 से 26 जून के मध्य विद्यार्थी अपनी भरी हुई च्वाॅइसेज को एडिट कर सकते हैं। 1 जुलाई को पहले राउण्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा।

विद्यार्थी बिट्सेट काउंसलिंग प्रक्रिया में बिट्स के तीनों कैम्पस की सारी ब्रांचें मिलाकर 38 च्वाॅइसेज को भर सकते हैं। इस वर्ष प्रथम बार 390 अंक की हुई, ऐसे में विद्यार्थियों को वेबसाइट पर दी गई गत वर्षों की कॉलेज मिलने की कटऑफ को समझना चाहिए। स्टूडेंट्स को बिट्सेट च्वाइस फिलिंग में तीनों कैम्पस की ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना है। उन्हें च्वाइसेज को सेव करके दोबारा भरने का विकल्प नहीं दिया गया है।