10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

JEE Advanced 2024: 112 विदेशी विद्यार्थियों ने 2023 में किया था रजिस्ट्रेशन, मात्र 4 को मिला प्रवेश

आईआईटी संस्थानों में पिछले वर्ष मात्र 112 विदेशी विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 13 विद्यार्थी ही जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर पाए और सिर्फ 4 विद्यार्थी प्रवेश पाने में सफल रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Apr 18, 2024

JEE Advanced 2024

आईआईटी संस्थानों के बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक एवं डुएल डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर विदेशी विद्यार्थियों की संख्या के आंकड़े उत्साहवर्धक नहीं है। पिछले वर्ष मात्र 112 विदेशी विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 108 विद्यार्थी ही पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों में सम्मिलित हुए। 13 विद्यार्थी ही जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई कर पाए और सिर्फ 4 विद्यार्थी आईआईटी संस्थानों में प्रवेश पाने में सफल रहे।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि यह स्थिति तो तब है जब विदेशी विद्यार्थियों को जेईई मेन की मेरिट सूची के आधार पर जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई करने की बाध्यता से मुक्त रखा गया है। विदेशी विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सीधे ही इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विदेशी विद्यार्थियों की कम संख्या आईआईटी संस्थाओं की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग को भी प्रभावित करती है। यदि पिछले 5 वर्षों में जेईई एडवांस्ड क्वालिफाइ करने के आंकड़े देखे तो अब तक 76 विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों में प्रवेश मिला है।

विदेशी विद्यार्थियों के पिछले 5 वर्षों के आंकड़े

  1. वर्ष-2023रजिस्टर्ड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 112क्वालिफाइड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 13आईआईटी में प्रवेश विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 04
  2. वर्ष 2022रजिस्टर्ड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 296

क्वालिफाइड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 145
आईआईटी में प्रवेश विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 66

  1. वर्ष-2021रजिस्टर्ड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 97क्वालिफाइड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 07आईआईटी में प्रवेश विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 04
  2. वर्ष-2020रजिस्टर्ड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 96क्वालिफाइड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 4आईआईटी में प्रवेश विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 02
  3. वर्ष-2019रजिस्टर्ड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 807क्वालिफाइड विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : 01आईआईटी में प्रवेश विदेशी विद्यार्थियों की संख्या : शून्य