scriptजेईई मेन परीक्षा शुरू, कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश | JEE Main 2020 Examination started | Patrika News

जेईई मेन परीक्षा शुरू, कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश

locationकोटाPublished: Jan 06, 2020 08:14:36 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

बीई-बीटेक के लिए 9 लाख 21261 देंगे परीक्षा, जेईई-मेन जनवरी 2020 के लिए 11 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन परीक्षा शुरू, कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश

जेईई मेन परीक्षा शुरू, कड़ी जांच के बाद मिला प्रवेश

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी 2020 की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन बीआर्क व बी-प्लानिंग कोर्स के लिए दो सत्रों में परीक्षा हुई। कोटा में कड़ी जांच के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया।

सभी केन्द्रों पर पहले दिन हुई परीक्षा में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल हुए। मंगलवार से बीई-बीटेक के लिए जेईई-मेन परीक्षा शुरू होगी, जो 9 जनवरी तक कम्प्यूटर बेस्ड मोड पर प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में होगी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 6 से 9 जनवरी के मध्य होने वाली जेईई-मेन जनवरी परीक्षा के लिए कुल 11 लाख 18 हजार 673 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। इनमें 9 लाख 21 हजार 261 विद्यार्थी बीई, बीटेक परीक्षा के लिए 1 लाख 38 हजार 409 बीआर्क एवं 59003 विद्यार्थी बी-प्लानिंग के लिए पंजीकृत हुए हैं। बीआर्क परीक्षा 345 एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा 327 केन्द्रों पर हुई। बीई-बीटेक परीक्षा के लिए 231 शहरों में 567 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 9 परीक्षा केन्द्र विदेशों में बनाए गए हैं। विदेशों में बनाए गए इन परीक्षा केन्द्रों पर 1006 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
बीई-बीटेक के लिए पंजीकृत कुल 9 लाख 21 हजार 261 विद्यार्थियों में सामान्य श्रेणी के 3 लाख 58597, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 84645, ओबीसी कैटेगिरी के 358539, एससी कैटेगिरी के 85257 एवं एसटी कैटेगिरी के 34223 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके साथ ही विकलांग श्रेणी के 2843 विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हुए हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में 6 लाख 38 हजार 219 छात्र तथा 2 लाख 83 हजार 038 छात्राएं शामिल हैं।

नए पैटर्न से हो रही बीई-बीटेक
इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा में 90 की जगह कुल 75 प्रश्न पूछे जा रहे हैं। जिनमें विषयवार फि जिक्स, कैमेस्ट्री एवं मैथेमेटिक्स में से 25-25 प्रश्न हैं। प्रत्येक विषय के इन 25 प्रश्नों में 20 प्रश्न बहुविकल्पी एवं 5 प्रश्न न्यूमेरिकल आधारित हैं। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 अंक एवं गलत उत्तर के लिए ऋ णात्मक मूल्यांकन के तहत एक अंक काटा जाएगा। न्यूमेरिकल आधारित तीनों विषयों के कुल 15 प्रश्नों में ऋ णात्मक मूल्यांकन नहीं होगा। इस वर्ष कुल 75 प्रश्न 300 अंक के होंगे, जो कि गत वर्ष से 60 अंक कम हैं।

कोटा के लिए राहत
राजस्थान में नौ शहरों में परीक्षा हो रही है। इसमें अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर व उदयपुर शामिल है। इस वर्ष कोटा के विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र दो से बढ़ाकर 9 किए जाने पर विशेष राहत मिली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो