Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2024 : 11.7 लाख विद्यार्थीयों का इंतजार होगा खत्म, 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड

जेईई मेन जनवरी सेशन में सम्मिलित हुए 11.7 लाख विद्यार्थियों का इंतजार 12 फरवरी को स्कोर कार्ड जारी किए जाने के साथ समाप्त हो जाएगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को जेईई मेन की उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। एजेंसी को आपत्तियों पर विशेषज्ञों की राय के अनुसार संशोधन किए जाने का प्रावधान है।

less than 1 minute read
Google source verification
JEE Main 2024 : 11.7 लाख विद्यार्थीयों का इंतजार होगा खत्म, 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड

JEE Main 2024 : 11.7 लाख विद्यार्थीयों का इंतजार होगा खत्म, 12 फरवरी को जारी किए जाएंगे जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड

जेईई मेन जनवरी सेशन में सम्मिलित हुए 11.7 लाख विद्यार्थियों का इंतजार 12 फरवरी को स्कोर कार्ड जारी किए जाने के साथ समाप्त हो जाएगा। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को जेईई मेन की उत्तर-तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। एजेंसी को आपत्तियों पर विशेषज्ञों की राय के अनुसार संशोधन किए जाने का प्रावधान है। स्कोर कार्ड संशोधित उत्तर तालिकाओं के आधार पर ही जारी किए जाएंगे। स्कोर कार्ड परसेंटाइल के रूप में ही जारी किया जाएगा, लेकिन फिलहाल जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ परसेंटाइल जारी नहीं की जाएगी। यह अप्रेल सेशन समाप्त होने के बाद ही जारी की जा सकेगी।

93 से 95 परसेंटाइल: एक सुरक्षित स्कोर

जनरल कैटेगरी के जिन विद्यार्थियों का जनवरी सेशन में स्कोर 93 से 95 परसेंटाइल के मध्य है। उनके जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाइंग कटऑफ क्लियर करने की सर्वाधिक संभावना है। पिछले 5 वर्षों के आंकड़े कहते हैं कि वर्ष 2023 में जनरल कैटेगरी के लिए जेईई एडवांस्ड का क्वालीफाइंग कटऑफ अधिकतम 90.7788642 रहा। वर्ष 2024 में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने तथा प्रश्न पत्रों के आसान होने के कारण क्वालीफाइंग कटऑफ के कुछ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में 93 से 95 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने आप को सुरक्षित मान सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 26 मई को

आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 से 30 अप्रेल तक जारी रहेगी।