
kota
जेईई मेन 2025 की परीक्षा 9 अप्रेल को पूरी हो गई। इस तरह अप्रेल सेशन का भी समापन हो गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षाविदों में जेईई एडवांस्ड कट ऑफ परसेंटाइल को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इस वर्ष क्वालिफाइंग कट ऑफ में गिरावट की संभावनाएं जताई जा रही है।
इसके मुख्यतः दो कारण माने जा रहे हैं, पहला पेपर पैटर्न में बदलाव और केमिस्ट्री जैसे स्कोरिंग विषय के पेपर का अपेक्षाकृत कठिन होना। जेईई मेन्स की मेरिट सूची के आधार पर 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए चयनित किए जाते हैं। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 18 मई को प्रस्तावित है। जनवरी और अप्रेल सेशन में हुई जेईई मेन 2025 परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले विद्यार्थी इसमें बैठेंगे।
पिछले 5 वर्षों की जेईई-एडवांस्ड क्वालिफाइंग कट ऑफ के आंकड़े
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड क्वालिफाइंग कट ऑफ के पिछले 5 वर्षों के आंकड़ों का विश्लेषण किया तो वर्ष-2025 के लिए जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए क्वालिफाइंग कट ऑफ 92 परसेंटाइल के इर्द-गिर्द रहने की संभावना है। जबकि वर्ष 2024 में जनरल कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए क्वालिफाइंग कट ऑफ परसेंटाइल -93.2362181 थी।
यह रही क्वालिफाइंग कट ऑफ परसेंटाइल
वर्ष-2024
जनरल-93.2362181
ईडब्ल्यूएस-81.3266412
ओबीसी एनसीएल-79.6757881
एससी-60.0923182
एसटी-46.6975840----
वर्ष-2023
जनरल-90.7788642
ईडब्ल्यूएस-75.6229025
ओबीसी एनसीएल-73.6114227
एससी-51.9776027
एसटी-37.2348772
वर्ष-2022
जनरल-88.4121383
ईडब्ल्यूएस-63.1114141
ओबीसी एनसीएल-67.0090297
एससी- 43.0820954
एसटी-26.7771328
वर्ष-2021
जनरल-87.8992241
ईडब्ल्यूएस-66.2214845
ओबीसी एनसीएल-68.0234447
एससी-46.8825338
एसटी-34.6728999
वर्ष-2020
जनरल-90.3765335
ईडब्ल्यूएस-70.2435518
ओबीसी एनसीएल-72.8887969
एससी-50.1760245
एसटी-39.0696101
Published on:
09 Apr 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
