16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक घोषित

कोई कट ऑफ नहीं, सभी काउंसलिंग के योग्य, सभी विद्यार्थियों को माना ज्वाइंट काउंसलिंग के योग्य, जारी नहीं की कटऑफ

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Jun 23, 2016

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक सीबीएसई की वेबसाइट पर गुरुवार रात को जारी कर दी गई।

यह रैंक 12वीं बोर्ड का 40 प्रतिशत वेटेज एवं पूर्व में घोषित किए गए जेईई-मेन के स्कोर का 60 प्रतिशत वेटेज मिलाकर घोषित की गई है।

सीबीएसई ने जेईई मेन के लिए लगभग 11 लाख 28 हजार विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक घोषित कर दी है। सभी विद्यार्थियों को ज्वाइंट काउंसलिंग के लिए योग्य माना गया है।

काउंसलिंग के लिए कोई कटऑफ माक्र्स जारी नहीं किए गए हैं। कैटेगरी से संबंधित विद्यार्थियों की कॉमन रैंक के लिस्ट के साथ-साथ कैटेगरी में भी रैंक घोषित की गई है।

कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ज्वाइंट काउंसलिंग के द्वारा कॉलेज में प्रवेश उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार ही मिलेगा। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को कॉलेजों में प्रवेश उनकी कॉमन रैंक लिस्ट के माध्यम से मिलेगा।

92 संस्थान, 631 कोर्सेज, 34895 सीटें

12 जून को जेईई-एडवांस की ऑल इंडिया रैंक घोषित करने के बाद गुरुवार देर रात जेईई-मेन की रैंक घोषित कर दी गई, जिसके साथ ही ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा 92 संस्थानों के 631 कोर्सेज की 34895 सीटों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया।

इसमें 23 आईआईटी की 10572 सीट, 31 एनआईटी की 18013 सीट, 20 ट्रिपल आईटी की 2526 सीट, 18 जीएफटीआई की 3784 सीटें शामिल हैं। वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन काउसंलिंग 24 जून सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।

चार राउंड में होगी काउंसलिंग

जोसा की वेबसाइट पर काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार काउंसलिंग चार राउण्ड में करवाई जाएगी।

प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 30 जून को जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण एवं रिपोर्टिंग करने के लिए 4 से 5 दिन का समय दिया जाएगा। काउंसलिंग राउण्ड से संबंधित समस्त जानकारी जोसा की वेबसाइट पर समयानुसार उपलब्ध करवाई जाएगी।

सीट फ्रीज करने का एक ही मौका

विद्यार्थियों को सर्वप्रथम जेईई-मेन का रोल नम्बर एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा, इसके उपरान्त रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी को भरकर एवं जांचकर कॉलेज एवं ब्रांचों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरकर लॉक करना होगा।

आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को फ्रीज, फ्लाट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा। जिन विद्यार्थियों ने फ्रीज का विकल्प चुना है। उन्हें आगे के राउण्ड में जाने का मौका नहीं मिलेगा। साथ ही विद्यार्थी फ्लोट व स्लाइड का विकल्प चुनकर काउंसलिंग के आगे के राउण्ड में भाग ले सकते हैं।

54 रिपोर्टिंग सेंटर

कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को सीट असेपटेंस फीस जो सामान्य व ओबीसी के लिए 45 हजार व एसटी-एससी व पीडब्ल्यूडी के लिए 20 हजार रुपए रखी गई है, जमा करवानी होगी।

इस फीस का भुगतान विद्यार्थी ई-चालान व एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए सीट आवंटन के पश्चात देश भर में बनाए गए 54 रिपोर्टिंग सेंटर्स पर रिपोर्ट करना होगा।

जिन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान आईआईटी सीट का आवंटन होगा उन्हें 16 आईआईटी में बनाए गए रिपोर्टिंग सेंटर पर एवं जिन विद्यार्थियों को एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई का आवंटन होगा, उन्हें 30 एनआईटी, आठ अन्य रिपोर्टिंग सेंटर पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी।